राजस्थान मूल के फरार व इनामी आईपीएस की प्रदेश में स्थित संपत्ति कुर्क

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News।राजस्थान मूल के बागड़ निवासी तथा यूपी केडर में तैनात रहे आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में यूपी सरकार द्वारा निलंबित किए जा कर फरार चल रहे जिनकी गिरफ्तारी पर यूपी सरकार द्वारा ₹100000 का इनाम घोषित है उक्त आईपीएस अधिकारी की राजस्थान में स्थित संपत्ति को कुर्ती के आदेश होने के बाद आज पुलिस की मौजूदगी में कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की गई जो खबर लिखे जाने तक जारी है ।

राजस्थान के बागड़ स्थित डूंगरपुर जिले के मूलनिवासी तथा उत्तर प्रदेश के महोबा के पूर्व एसपी और निलंबित आईपीएस तथा वांटेड अपराधी मणिलाल पाटीदार अभी तक फरार है। मणिलाल काफी महीनों से फरार चल रहा है और यूपी सरकार ने उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा है ।

लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नही होने पर अब पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करनी शुरू कर दी है। मणिलाल का राजस्थान में पैतृक घर है, जिसे कुर्क करने के लिए यूपी पुलिस की दो टीम रवाना हो चुकी है ।

डूंगरपुर कलेक्टर ने दिए आदेश

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में मणिलाल पाटीदार का पैतृक घर है। इस घर के बाहर कुर्की की कार्रवाई के संबंध में नोटिस लगाया गया था लेकिन उसके बावजूद मणिलाल वापस नहीं आया है । जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में कुर्की की कार्रवाई के लिए अर्जी दी थी और कोर्ट की अनुमति मिलन के बाद कल यूपी पुलिस की दो टीमें राजस्थान के लिए रवाना कर दी गई ।

कुर्की की कार्रवाई को लेकर डूंगरपुर के कलेक्टर (DM) को जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद कलेक्टर ने स्थानीय थाने को संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है । आज मणिलाल की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की गई जो खबर लिखे जाने तक जारी थी ।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में पैतृक घर होने के अलावा मणिलाल पाटीदार के पास गुजरात के अहमदाबाद में अपने नाम से एक फ्लैट भी है ।

 

क्या है पूरा मामला

 

मणिलाल पाटीदार महोबा के एसपी थे. महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के रहने वाले क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को 8 सितंबर 2020 के दिन संदिग्ध हालत में गोली लग गई थी । इंद्रकांत ने इलाज के दौरान कानपुर के एक निजी अस्पताल में 13 सितंबर को दम तोड़ दिया था. इंद्रकांत की मौत के बाद उनके भाई रविकांत ने तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

रविकांत ने मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगाया था कि मणिलाल उनके भाई से हर महीने 6 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था, लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया तो मणिलाल ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया.
इस मामले में मणिलाल पाटीदार अब तक फरार चल रहा है. पिछले महीने उसके ऊपर इनाम 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम