राजस्थान में वसुंधरा राजे और सासंद दुष्यंत के गुमशुदा के पोस्टर चस्पा, भाजपा मे सियासी घमासान

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur।राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस में घमासान चल रहा है यह सर्वविदित है तो वहीं भाजपा में भी घमासान चालू हो चुका है भाजपा में एक गुट प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का काम कर रहा है तो दूसरा ग्रुप पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे समर्थकों का काम कर रहा  है ।

इस गुट बाजी के बीच ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्वाचन क्षेत्र और उनके पुत्र सांसद दुष्यंत के लोकसभा क्षेत्र में दोनों मां बेटों के गुमशुदगी के पोस्टर सार्वजनिक तौर पर चस्पा होने के बाद भाजपा में इस गर्मी के मौसम में उबाल आ गया है ।

जी हां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ तथा उनके पुत्र दुष्यंत सिंह के लोकसभा क्षेत्र झालावार -बांरा के पोस्टर आज झालावाड़ की सड़कों चौराहों पर चस्पा नजर आए जब आज सवेरे सवेरा होने पर शहर की दिनचर्या शुरू हुई और आमजन सड़कों पर निकला तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत के पोस्टर देखकर क्यों गए और कई जगह तो लोग रुक कर इन पोस्टों पर लिखें शब्दों को पढ़ने लगे आज दिनभर झालावाड़ में इन पोस्टरों को लेकर चर्चाओं का दौर जबरदस्त रहा ।

वसुंधरा राजे समर्थकों आरोप है कि यह ओछी राजनीति की जा रही है और जो बिल्कुल गलत है वसुंधरा जी और सांसद दुष्यंत जी ने लगातार क्षेत्र के लिए काम किया है और काम कर रहे हैं

बाजारों में चस्पा पोस्टर में क्या लिखा

उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह के लापता होने के पोस्टरों को झालावाड शहर में बस स्टैंड, मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा, गर्ल्स स्कूल, और झालरापाटन में बस स्टैंड पर लगाया गया हैं। पोस्टर में फोटो के उपर लिखा हैं गुमशुदा की तलाश, इसके बाद प्रिय, वसुंधरा जी व दुष्यंत जी, विधायक झालावाड व सांसद झालावाड-बारां।

इसके बाद पोस्टर में लिखा हैं, इस कोरोना जैसी बीमारी में सारे झालावाड वासियों को छोडकर आप कहां चले गए हैं। डरिये मत वापिस आ जाइये लोगों का क्या है। दो चार दिन में फिर भूल जाएंगे। जिससे आप फिर से अपने भ्रष्टाचारी-व्यवस्था को आसानी से चला पाएंगे। आपको कोई कुछ नहीं कहेगा। नीचे लिखा है इनका पता बताने वाले आर्कषक इनाम के हकदार होंगे। निवेदक झालावाड की परेशान जनता।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम