राजस्थान में विद्युत कंपनियों में बम्पर नौकरियां

Recruitment of Sales Marketing by Shiv Shakti Biotechnology on 25 March

जयपुर । राजस्थान की पांचों विद्युत कम्पनियों में अभियन्ता संवर्ग, गैर तकनीकी अधिकारी एवं मंत्रालयिक संवर्ग के कुल 2370 पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजस्‍थान राज्‍य विद्युत प्रसारण निगम के सचिव (प्रशासन) ने बताया कि अभ्यर्थी सिर्फ इस लिंक https://energy.rajasthan.gov.in/content/raj/energy-department/rvunl/en/Career.html# पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।