
Jaipur News ।राजस्थान मे सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी सगंठन जैश-ए- मोहम्मद अलकायदा तथा आईएसआईएस(ISIS) सगंठन से जोडने के लिए इन संगठनो के लिए काम करने वाले एक शख्स असरूद्दीन मेव को गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पाकिस्तान,इरान और बर्मा के मोबाइल नम्बर से चल रहे थे आतंकी ग्रुप ।।इस देशद्रोही के पूरे मामले का पटाक्षेप करने मे महत्वपूर्ण भूकाई निभाई एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने ।
पुलिस सूत्रो के अनुसार भिवाडी के तिजारा थाना क्षेत्र स्थित बैंगनहेडी निवासी असरूद्दीन मेव की संदिग्ध गतिविधियो पर काफी लंबे समय से जयपुर रेंज ग्रामीण और विशेषकर इंस्पेक्टर कविता शर्मा की ।
आईजी जयपुर ग्रामीण रेंज हवासिंह घुमरिया के नेतृत्व मे एसपी भिवाडी राममूर्ति और इंस्पेक्टर कविता शर्मा ने दल के साथ असरूद्दीन मेव(30) के घर छापा मारकर उसको गिरफ्तार किया ।
बताया जाता है की मेव टेलीग्राम ग्रुप ” इस्लामिक मीडिया” नाम से ग्रुप बनाकर युवाओं को उससे जोड लहा था और आतंकवादी गतिविधियों से जुडने के लिए प्रेरित कर रहा था ।।
आई जी घुमरिया के अनुसार असरूद्दीन मेव से की गई प्रारंभिक पूछताछ मे सामने आया की मेव जमात मे महाराष्ट्र गया था जहा कश्मीर के कूछ ऐसे लोंगो के सपंर्क मे आयाऔर उनके विचारो से प्रेरित होकर सोशल मीडिया के जरिए।युवाओं को जोडना शुरू किया ।
प्रतिबंधित आतंकवादी फगंठन जैश-ए मोहम्मद, अलकायदा।आईएसआईएस(ISIS) की नीतियों को प्रसारित कर रहा था । पाकिस्तान, बर्मा और इरान आदि के मोबाइल नम्बरो से भी मेव जुडा हुआ है जिसके बारे मे जांच पड़ताल जारी है ।
आईजी के अनुसार यह भी जांच का विषय है की क्या सच मे इनसे से कुछ लोगो, युवाओ को आतंकी सगठनो मे भेजा था या यह एक टेलीग्राम ग्रुप तक ही सीमित था ।
इस मामले मे एटीएस भी पूछताछ और जांच पड़ताल करेगी ।सूत्रो के अनुसार इंस्पेक्टर कविता शर्मा जब एटीएस मे थी तब से ही वह इसके पीछे और इसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी ।