राजस्थान में शहरी मतदाताओं का भाजपा-कांग्रेस से मोह भंग, 90 मे से 46 निकायो में सत्ता की चाबी निर्दलीयों के हाथ

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News। राजस्थान में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं का अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों से मोहभंग होता नजर दिखाइए दे रहा है और हाल ही में संपन्न हुए 20 जिलों के 90 नगरीय निकायों के नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है जहां 90 निकायों में से 46 निकायों में सत्ता की चाबी निर्दलीयों के हाथ में मतदाताओं ने सौंपकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों को सबक देते हुए परदेस में होने वाले चार विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा के रणनीतिकारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है ।

निकाय चुनाव के नतीजों में निर्दलीय न केवल बड़ी संख्या में जीत कर आए हैं, बल्कि 90 निकायों में से 46 निकाय ऐसे हैं, जहां निर्दलीय ही तय करेंगे कि किस पार्टी का बोर्ड इन निकायो में बनेगा।

मतलब साफ है कि 50 फीसदी से ज्यादा निकाय ऐसे हैं, जहां सत्ताधारी दल कांग्रेस और भाजपा निर्दलीयों के सहारे है या यूं कहे तो अतिशयोक्ति नही होगी भाजपा-कांग्रेस ईन निकायो मे निरदलीयो की बैसाखियों के सहारे पर है अगर अपने प्रत्याशियों के दम पर भाजपा और कांग्रेस के बोर्ड बने तो कांग्रेस के 90 में से 19 जगह और भाजपा के 24 जगह ही काबिज हो सकेेंगे। इससे पहले जब 12 जिलों के 50 निकायों के नतीजे आए थे तब भी स्थिति कमोबेश यही बनी थी। जनता के वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी 15 जगह तो भाजपा केवल पांच जगह ही सिमट गई थी। हालांकि, निर्दलीयों से मिले सहारे के चलते कांग्रेस 15 से 36 पर पहुंची तो वहीं भाजपा 4 से 11 की संख्या पा सकी।

9 निकायों में निर्दलीय ,की सरकार

निकाय चुनाव के नतीजों में 9 निकाय ऐसे रहे हैं, जहां निर्दलीय पूर्ण बहुमत में हैं।

इनमें भादरा, रावतसर, संगरिया, बगड़, चिड़ावा, मुकुंदगढ़, खंडेला, रींगस तथा भिंडर नगर पालिका शामिल है।

37 निकायो मे भाजपा-कांग्रेस निर्दलीयों के सहारे

37 नगर निकाय ऐसे हैं, जहां निर्दलीयों का सहारा लेकर ही दलीय पार्टियां अपना बोर्ड बना सकेंगी। इनमें भीलवाड़ा, सुजानगढ़, नागौर व बूंदी नगर परिषद के साथ गुलाबपुरा, मांडलगढ़, देशनोक, इंदरगढ़, केशोरायपाटन, कापरेन, लाखेरी, छापर, राजलदेसर, पोकरण, सांचौर, भवानीमंडी, पिड़ावा, खेतड़ी, उदयपुरवाटी, कुचामन सिटी, लाडनूं, मेड़ता सिटी, मूंडवा, फालना, सोजत सिटी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, लोसल, रामगढ़ शेखावटी, श्रीमाधोपुर, देवली, मालपुरा, कपासन, बिदासर तथा निवाई नगरपालिका शामिल है।

प्रदेश के 90 निकायों में हुए 3035 वार्ड में से 3034 वार्ड के नतीजों में कांग्रेस को 1197 वार्डों में जीत मिली है तो भाजपा को 1140 वार्ड में जीत मिली है। निर्दलीयों को 634 वार्ड में जीत मिली है। इसके अलावा एनसीपी को 46 वार्ड, हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को 13 और बीएसपी को एक और सीपीआईएम को 3 वार्डों में जीत मिली है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम