Jaipur। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर के बेकाबू होने और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी छात्रावास (Government hostel) और आवासीय विद्यालयों (Residential schools) को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद(Rajasthan School Education Council) के राज्य परियोजना निदेशक डॉ भंवरलाल ने आज ही संबंध में एक आदेश जारी कर निर्देशित किया कि प्रदेश में केजीबीवी के सभी छात्रावास और आवासीय विद्यालय आगामी आदेशों तक तत्काल प्रभाव से बंद किए जाते और ई कक्षा व स्माइल व डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी।