राजस्थान में पुलिस बेड़े में फेरबदल, 12 एडिशनल एसपी बदले

jaipur news । राजस्थान के पुलिस बेड़े में बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ। गृह (ग्रुप-1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव रामनिवास मेहता ने राज्य में 12 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए। 


सूची में कैलाश सिंह सांदू को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व उदयपुर रेंज से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, दिनेश कुमार मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज जोधपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता रेंज भरतपुर, ज्ञान प्रकाश नवल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अन्वेषक आयुक्तालय जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू जयपुर ग्रामीण, भरतराज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ चूरू से डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर, नितेश आर्य को डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा बाड़मेर, रामकृष्ण मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व उदयपुर रेंज, नरपत सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा बाड़मेर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, धर्मेंद्र कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ चूरू, लक्ष्मण दास स्वामी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू जयपुर ग्रामीण से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस जयपुर, अनिल कुमार मीणा को वृत्ताधिकारी बांसवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व उदयपुर रेंज, गोविंद सिंह बारेठ को वृत्ताधिकारी झालावाड़  से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी कोटा तथा नरेश चंद शर्मा वृत्ताधिकारी अलवर उत्तर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एससीआरबी जयपुर के पद पर तैनात किया गया है।


हिन्दुस्थान समाचार