राजस्थान में पत्रकार असुरक्षित ,एक पत्रकार की हत्या व फोटोजर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल पर हमला,पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर से मिले प्रेस क्लब के पदाधिकारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । जयपुर में प्रेस फोटोजर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल और पत्रकार अभिषेक सोनी पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के पदाधिकारी गुरुवार को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मिले। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर सहित अन्य पत्रकारों ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।

पुलिस कमिश्नर से मांग की गई है कि मानसरोवर थाना एरिया में पत्रकार अभिषेक सोनी की हत्या करने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके परिजनों की में हर संभव मदद की जाए। साथ ही पत्रकारों को अपने कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों में पुलिसकर्मियों से सद् व्यवहार के लिए कहा जाए। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करने की मांग की गई।

पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया है कि अभिषेक सोनी हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपियों की पुलिस टीम जोर शोर से तलाश कर रही है परिजनों की प्रार्थना पत्र को एफ आई आर में शामिल कर लिया जाएगा साथ ही गिरधारी पालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक के बेटे की भूमिका भी संदिग्ध है कि कर्मचारियों ने उसकी शह पर ही पत्रकार गिरधारी पालीवाल से मारपीट की है ऐसे में उसकी भूमिका की भी जांच की जाएगी.

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम