राजस्थान में नाबालिग ने हाईकोर्ट से मांगी गर्भपात की अनुमति,जांच के आदेश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News । राजस्थान की सूर्य नगरी के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध जोधपुर जिले मैं शायद यह पहली घटना होगी जब एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद 21 माह का गर्भ गिराने अर्थात गर्भपात के लिए परिजनों ने राजस्थान हाईकोर्ट की शरण लेते हुए गर्भपात की अनुमति मांगी है इस पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए मेडिकल जांच कराने के आदेश देते हुए अगली सुनवाई 29 दिसंबर तय की है ।

जोधपुर जिले के एक गांव की नाबालिग लडक़ी को उसका एक परिचित बहला-फुसला कर अपने साथ कर्नाटक ले गया था। काफी तलाशी के बाद उसका पता चल पाया। पुलिस उसे वहां जाकर ले आई। यहां लाए जाने के समय बच्ची गर्भवती थी । बच्ची अभी नारी निकेतन में रह रही है और 21 माह की गर्भवती बताई जाती है। उसके परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गर्भपात कराने की अनुमति मांगी।

मंगलवार को अवकाश के बावजूद न्यायाधीश संदीप मेहता की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई। उन्होंने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े उम्मेद अस्पताल अधीक्षक से मेडिकल बोर्ड गठित कर गर्भवती की जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। अब इस केस में अगली सुनवाई 31 दिसम्बर को होगी। मेडिकल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोर्ट अपना फै सला सुनाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम