राजस्थान में मार्च तक नहीं होगी राजनीतिक नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार – माकन, सचिन पायलट से भी मिले

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । राजस्थान मे कांग्रेस नेताओ और नेताओ को जो राजनैतिक नियुक्तियों और मंत्रीमंडल विस्तार मे अपनी लाटरी लगने का इंतजार कर उम्मीद लगाए बैठे है इन सभी नेताओ को अभी मार्च तक इंतजार करना पडेगा । वहीं राजस्थान प्रभारी आज अपने जयपुर दौरे के दौरान सचिन पायलट से भी अलग से मुलाकात की तथा दोनी के बीच काफी देर तक एकांत मे मंत्रणा हुई है । इस मंत्रणा को लेकर गहलोत खेमे मे खलबली सी मची हुई है ।

कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने कहा कि फिलहाल 15 मार्च तक यानी विधानसभा के बजट सत्र तक प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार या बड़ी राजनीतिक नियुक्तियां नहीं हो रही है। हालांकि जिला और संभाग और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं को नियुक्तियों का तोहफा जरूर दिया जाएगा। इसके लिए पीसीसी के पदाधिकारियों को एक परफॉर्मा दिया गया है। 9 फरवरी तक उन्हें जिला संभाग और ब्लॉक के नाम पार्टी को सौंपने होंगे। माकन ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि फरवरी के पहले पखवाड़े यानी 15 से 20 फरवरी के बीच हम इन कार्यकर्ताओं को नियुक्तियों का तोहफा दे दें।

इससे पहले पीसीसी की टीम के साथ बैठक में अजय माकन ने निकाय चुनाव को लेकर फीडबैक लिया और उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर भी हुई प्रभारी मंत्री और प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश में होने वाले चार विधानसभा के उपचुनाव को लेकर रणनीति पर गहन मंथन हुआ।

अजय माकन ने कहा निकाय चुनाव में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। कांग्रेस ने पहली बार 90 निकायों में भाजपा से अधिक सीटें अधिक वोट प्रतिशत और अधिक पार्षद जीते हैं यह भाजपा के शहरी वोट बैंक में सेंध लगाना है कांग्रेस पार्टी उपचुनाव को लेकर अभी से तैयारी में जुट गई है चुनाव में भी हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम