राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार व राजनैतिक नियुक्तियां अगस्त में, 28 को फिर मथंन

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File photo

Jaipur News।राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर विधायकों का मन टटोलने आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल राजस्थान के प्रभारी अजय माकन मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात मंथन और विधायकों को आलाकमान का संकेत देकर अभी पुनः दिल्ली के दिन निकल गए हैं राजस्थान के प्रभारी अजय माकन विधायकों का एक बार फिर मन टटोलने के लिए 28 जुलाई को जयपुर आएंगे और अपने 2 दिन प्रवास के के दौरान जयपुर रहकर विधायकों का मन टटोलने की गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार अगले महा होगा ।

मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी गोपाल को राजस्थान के प्रभारी अजय माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधायकों के साथ विचार और मंथन के लिए कल रात जयपुर आए थे और आज विधायकों के साथ बैठक के बाद मीडिया से रूबरू के दौरान वेणुगोपाल ने मंत्रिमंडल विस्तार और राज्य की नीतियों के बारे पूछे गए सवाल पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से अंग्रेजी में एक लाइन में कहां कि थिंग्स आर प्रोग्रेसिंग विल डिसाइड सून, मतलब मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर प्रक्रिया चल रही है, जल्द फैसला होगा।

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव अजय माकन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक करने के बाद सड़क मार्ग से ही दिल्ली रवाना हो गए। शनिवार को दोनों नेता सड़क मार्ग से ही जयपुर आए थे। सीएम अशोक गहलोत से देर रात मंत्रणा के बाद रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में आयोजित बैठक में विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से साझा बैठक की।

इस बैठक में सचिन पायलट भी मौजूद रहे। कहने को तो यह बैठक दोनों नेताओं के स्वागत के लिए आयोजित की गई थी। लेकिन बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव अजय माकन ने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके चर्चा की।

इस बैठक में भी मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक और संगठनात्मक नियुक्तियों का फैसला हाईकमान पर छोड़ने पर सहमति जताई। अब अजय माकन विधायकों का मन टटोलने फिर से 28 जुलाई को जयपुर आएंगें। वे लगातार दो दिन 28 और 29 जुलाई को प्रत्येक विधायक से फीडबैक लेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम