राजस्थान में लगातार दूसरे दिन इन 4 शहरों का पारा माइनस में

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur News । कडक़ड़ाती सर्दी ने संपूर्ण राजस्थान को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रदेश में बीते दो-तीन दिन से लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन राजस्थान के 4 शहरों में पारा माइनस में रहा। आज माउंट आबू, चूरू, फतेहपुर और जोबनेर माइनस में दर्ज हुए। सबसे कम तापमान माउंट आबू में -4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस कारण यहां पिछले दो दिनों से मैदानी इलाकों में बर्फ जमी हुई है। यही स्थिति चूरू व फतेहपुर शेखावाटी में भी बनी है। फतेहपुर में आज पारा -3 डिग्री दर्ज हुआ है। राजधानी जयपुर के जोबनेर में भी तापमान माइनस 1.4 डिग्री दर्ज हुआ। सुबह जयपुर में हल्की गति से हवा चली और गलन भरी सर्दी से हाथ-पांव सुन्न पड़ गए।

चूरू में बीती रात पारा -1.5 डिग्री पर पहुंच गया। लगभग 46 साल बाद यहां दिसंबर में इतना कम तापमान रहा है। इससे पहले चूरू में अब तक का सबसे कम तापमान 28 दिसंबर 1973 में -4.6 डिग्री पहुंचा था, जबकि 2011 में -1.4 तक तापमान पहुंचा था। मौसम विभाग ने सर्दी का ये असर नए साल तक बने रहने की चेतावनी दी। 31 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ने अलवर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर सहित पूरे उत्तर-पूर्वी भारत में शीत लहर चलने की चेतावनी जारी करते हुए इन क्षेत्रों के लिए यलोअलर्ट जारी किया है।
बीती रात प्रदेश के माउंट आबू में -4, फतेहपुर में -3, चूरू    में -1.5, जोबनेर में -1.4, पिलानी में 0.5, भीलवाड़ा में 1.8, पाली में 2.8, सीकर में 3, उदयपुर में 3.6, वनस्थली में 3.6, श्रीगंगानगर में 3.9, चित्तौडग़ढ़ में 3.8, कोटा में 4.4, अलवर में 4.6, जैसलमेर में 4.6, सवाई माधोपुर में 5, जयपुर में 5.1, बूंदी में 5.5, बीकानेर में 5.8, अजमेर में 6.8, बाड़मेर में 6.9, जोधपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
जयपुर में मंगलवर की रात इस मौसम की सबसे सर्द रात रही है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण पूरा प्रदेश सर्द हवाओं की चपेट में है। इससे पारा लगातार गिरता जा रहा है। जबरदस्त सर्दी के कारण माउंट आबू और चूरू जैसे शहरों में लोगों की आवाजाही कम हो गई है। इन स्थानों पर पारा माइनस से नीचे होने के कारण यहां पानी जमने लग गया है। प्रदेश के पश्चिमी इलाके में स्थित बाड़मेर और जैसलमेर में भी सर्दी कहर ढा रही है। शेखावाटी में चूरू के अलावा सीकर जिले में भी सर्दी के तेवर लगातार तीखे बने हुए हैं। सर्दी के लगातार तीखे तेवर  के बीच शेखावाटी इलाके में कोहरे की चादर भी छाई रही। तापमान के जमाव बिंदु के नीचे चले जाने से खेतों में दिया गया पानी जहां बर्फ में बदल गया, वहीं गाडिय़ों की छतों के ऊपर भी बर्फ की परत जम गई। लगातार पड़ रही सर्दी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम