राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट 84.26 प्रतिशत, मृत्युदर में भी आ रही कमी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News । राजस्थान में आंकड़ों के लिहाज से भले ही कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ रहा हो, लेकिन महामारी से जुड़े दूसरे आंकड़े भी प्रदेशवासियों को राहत दे सकते हैं। अक्टूबर के शुरुआती चार दिनों में प्रदेश में रोजाना 2 हजार से ज्यादा रोगी मिल रहे हैं, इसके उलट बीते चार दिनों में 8 हजार 106 मरीज ठीक भी हुए हैं। यह रिकवरी रेट 92.7 फीसदी आंकी गई है। प्रदेश में इस महामारी से रिकवर्ड होकर घर लौटने वाले मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 21 हजार 331 रोगियों का है। इस लिहाज से ओवरऑल रिकवरी रेट भी 84.26 प्रतिशत हो गई है, जो कोरोनाकाल में अबतक की सबसे अच्छी मानी जा रही है।


राज्य में इस महामारी के संक्रमण से अबतक कुल संक्रमित 1 लाख 44 हजार 30 हो चुके हैं, जबकि मृतक संख्या 1545 तक पहुंच गई हैं। प्रदेश में अक्टूबर के शुरुआती 4 दिन में 8 हजार 738 नए केस आए, लेकिन इस दौरान 8 हजार 106 रोगी ठीक भी हुए। इस लिहाज से रिकवरी रेट 92.7 प्रतिशत हो गई। सितंबर तक प्रदेश की रिकवरी रेट 81.90 प्रतिशत थी। यानी इन चार दिनों में ओवरऑल रिकवरी रेट भी 2.34 प्रतिशत बढ़ी है। प्रदेश में मृत्युदर में भी भारी कमी आई है। अब यह 1.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है। 4 सितम्बर तक यही आंकड़ा 1.26 प्रतिशत था। यानी एक माह में ही मृत्युदर में 0.15 प्रतिशत की कमी आई है।


जयपुर में कोरोना संक्रमण का हो रहा भयावह विस्तार


प्रदेश के जयपुर जिले में संक्रमण का भयावह विस्तार हो रहा है। जयपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से 400 से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। जिले में 11 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान प्रतिदिन नए संक्रमित मिलने का औसत 381 रहा है। इन दिनों में रोजाना 1.34 औसत मौतें दर्ज की गईं। जिले की रिकवरी दर में इस दौरान कोई सुधार नहीं है। 11 सितंबर को भी यह दर 62 थी और 3 अक्टूबर को भी लगभग इतनी ही रही। इस दौरान संक्रमण दर 0.83 अंक की बढ़ोतरी के साथ 4.85 प्रतिशत से 5.68 प्रतिशत तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों के दोगुने होने की दर में प्रदेश के साथ ही जयपुर में भी इजाफा हुआ है। जिले की यह दर 27 दिन से बढक़र अब 31 दिन और मौत के दोगुने होने की दर 82 दिन से बढक़र 90 दिन हो गई है। मृत्यु दर 2.05 प्रतिशत से घटकर 1.42 प्रतिशत तक पहुंची है।


हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम