राजस्थान में  कोरोना को लेकर सीएम गहलोत गंभीर आज शाम हो सकता बड़ा निर्णय

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File photo

Jaipur ।  राजस्थान (Rajasthan) में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों (Corona Virus) के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Chief Minister Ashok Gehlot) समेत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड (Medical and Health Department Alert Mode) पर आ गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित है। मुख्यमंत्री अपनी चिंता कई बार जाहिर भी कर चुके हैं।

अब मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर चिंताजनक हो रहे हालात के मद्देनजर शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(Video Conferencing) कर जनप्रतिनिधियों, धर्म गुरुओं, सामाजिक संगठनों तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ बातचीत कर संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए राय लेंगे।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पूरे देश में कोरोना महामारी का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है और कई राज्यों में हालात चिंताजनक हो रहे हैं। कोरोना की इस उभरती हुई सैकेंड पीक के खतरे से हमें प्रदेशवासियों को बचाना है।

 

आज शाम 7.30 बजे निवास पर वीसी के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों, धर्म गुरुओं, सामाजिक संगठनों, एक्टिविस्ट्स और विशेषज्ञ डॉक्टर्स आदि के साथ मीटिंग कर विचार-विमर्श करेंगे एवं राजस्थान में सबकी राय से क्या फैसले किए जा सकते हैं ये तय करेंगे। सभी पक्षों को साथ लेकर और आपसी समन्वय के साथ ही हम अब तक कोरोना से जंग को सफलतापूर्वक लड़ पाए हैं और आगे भी सभी के सहयोग से बेहतरीन प्रबंधन करेंगे।

कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बैठक में चर्चा के बाद कुछ कड़े फैसले भी ले सकते हैं। धर्मगुरुओं के साथ होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ रोकने के लिए दोबारा संख्या निर्धारित करने जैसे फैसले ले सकते हैं। साथ ही आगामी दिनों में आ रहे होली (Holi) और शब-ए-बारात पर्व (Shab-e-baraat) पर भी ज्यादा भीड़ ना जुटे, इसके लिए भी धार्मिक गुरुओं से अपील करेंगे।

लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना को लेकर दोबारा धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक करेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बीते कई दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी से इजाफा हुआ है।

News Topic :Rajasthan,Corona Virus,Chief Minister Ashok Gehlot ,Medical and Health Department Alert Mode ,Video Conferencing ,Holi ,Shab-e-baraat

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम