राजस्थान में कोरोना के 75 नये मरीज मिले, सक्रिय केसों की संख्या घटकर 1464 हुई

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News। राजस्थान में रविवार को 75 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 18 हजार 193 हो गया है। वहीं प्रदेश में कोरोना के 1464 सक्रिय मामले है। चूरु, हनुमानगढ़, झुंझुनू, सवाईमाधोपुर और टोंक जिला पूरी तरह संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 08, बांसवाड़ा में 02, भरतपुर में 04, भीलवाड़ा में 07, धौलपुर में 01, जयपुर में 22 जैसलमेर में 01, झालावाड़ और जोधपुर 04-04, कोटा में 11, नागौर में 02, राजसमंद में 02 और उदयपुर में 07 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 18 हजार 193 हो गई है। कोरोना से अब तक प्रदेश में 2 हजार 772 लोगों की मौत हो चुकी हैं। रविवार को विभिन्न अस्पतालों में उचार ले रहे कोरोना के 138 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, इन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इनके साथ ही सक्रिय केसों का आंकड़ा घटकर 1464 रह गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम