राजस्थान में कल से प्रदेश में 108 ,104 एंबुलेंस सेवा बंद

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन द्वारा अपनी लंबित मांगो का समाधान नही होने और सरकार को आज तक दिए गए अल्टीमैटम की समय सीमा समाप्त होने पर कल से राजस्थान मे 108 और 104 एंबुलेंस सेवाएं बंद कर दी जाएगी ।

 

राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारी लंबित समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला एंबुलेंस कर्मचारी अपनी मांगों का समाधान करवाने के लिए 2 फरवरी को मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल व परियोजना निदेशक अनिल पालीवाल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से मिले लेकिन उसके बाद भी किसी तरह से कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हुआ

शेखावत ने बताया कि 12 फरवरी को एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों की सिद्धार्थ होटल अजमेर रोड पर बैठक की गई जिसमें तय किया गया था कि 22 फरवरी तक कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 23 फरवरी को पूरे प्रदेश में एंबुलेंस सेवा बंद कर दी जाएगी जिसके लिए मिशन निदेशक को चेतावनी पत्र भी दिया गया था व उसके बाद लगातार मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से यूनियन के पदाधिकारी बैठक करते रहे लेकिन एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हुआ। शेखावत ने बताया कि आज भी मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से यूनियन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की गुहार लगाई लेकिन मिशन निदेशक ने और समय देने के अलावा किसी तरह से समाधान करने का नहीं बोला इसलिए अब यूनियन कर्मचारी और समय देने के मूड में नहीं है समय देते देते करीब डेढ़ वर्ष हो गया है इसलिए एंबुलेंस कर्मचारी मजबूरी में कल से एंबुलेंस सेवा बंद कर रहे हैं ।

 

शेखावत ने बताया कि कर्मचारियों का 20 परसेंट बढ़ा हुआ वेतन का एरियर दिलवाने व 8 घंटे कार्य समय लागू करवाने की मांगों को लेकर 23 फरवरी शाम 8:00 से पूरे प्रदेश में एंबुलेंस सेवा अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगी व 24 फरवरी सुबह 22 गोदाम पेट्रोल पंप के पास प्रदेशभर से आए कर्मचारी धरना देंगे जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक एंबुलेंस सेवा प्रदेश भर में बंद रहेगी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम