राजस्थान में कल पेट्रोल पंप की हडताल, 25 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Jaipur ।राजस्थान (Rajasthan) में पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल (Petrol)और डीजल (Diesal) महंगा (costly)होने के विरोध में कल शनिवार को पेट्रोल पंप सुबह 6 से रात 12 बजे तक बंद रहेंगे।राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन (Rajasthan Petrol Pump Dealers Association) ने बंद का यह निर्णय किया है।

जिसके तहत पेट्रोल और  डीजल और आयल (Oil)की खरीद (Purchase) और बिक्री (sale) बंद रखी जाएगी। इससे प्रदेश में इसकी बिक्री में 34 प्रतिशत तक की गिरावट (fall) आ गई है और डीलर्स के साथ साथ सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि राजस्थान में राज्य सरकार की ओर से वेट दरों में वृदिध के कारण प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में करीब 5 से 10 रुपए तक महंगा है। उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता की भी कमर टूट रही है।

बगई ने कहा कि राज्य में पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने और प्रदेश स्तर पर एक समान मूल्य रखे जाने की मांग को लेकर यह एक दिवसीय हड़ताल की जा रही है। मांगे नहीं मानने पर 25 अप्रेल से अनिश्तिकालीन हड़ताल की चेतावनी भी उन्होंने दी है।

 

News Topic : Rajasthan,Petrol,Diesal,costly,Rajasthan Petrol Pump Dealers Association,Oil,Purchase,sale,fall

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम