राजस्थान में कल 18 प्लस आयु के होगी वैक्सीन, एक दिन मे 10 लाख को वैक्सीनेशन का लक्ष्य

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur News । कोरोना संक्रमण से बचाव और कोरोना की तीसरी भयावह आने वाली लहर को देखते हुए राजस्थान सरकार प्रदेश में अधिक से अधिक आमजन को वैक्सीन लगाने के लिए प्रयासरत है और इसी कड़ी में कल अट्ठारह से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के जिनको वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है ।

उनको पहली डॉग वैक्सीनेशन के लिए पूरे प्रदेश में मेगा शिविर के आयोजन किए जाएंगे इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है और कल 1 दिन में 10 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । राजस्थान में 18 से 44 वर्ष की आयु के करीब 3:30 करोड़ जनसंख्या है और उसमें से अब इस आयु वर्ग के 57 लाख लोगों को ही वैक्सिंग लगाई गई है ।

राजस्थान की स्थिति देखें तो अब भी 18-44 आयु ग्रुप के 57.27 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जबकि राज्य में इस आयु ग्रुप के लोगों की संख्या करीब 3.25 करोड़ से ज्यादा है। बुधवार को राज्य में इस आयू ग्रुप के 2.61 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो तीसरी लहर आने से पहले इस आयु ग्रुप के ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस आयु ग्रुप के लोगों को जल्दी से जल्दी वैक्सीन की पहली डोज देने की योजना है।

वैक्सीनेशन के निदेशक डॉ. रघुराज सिंह के अनुसार शुक्रवार को राज्य में करीब 2500 से ज्यादा सेंटर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 10 लाख डोज लगाने का हमारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

8.50 लाख डोज की खेप आई

वैक्सीनेशन के इस बड़े अभियान के लिए बुधवार देर रात 8.50 लाख डोज की खेप जयपुर पहुंची गई है और आज भी जयपुर में बड़ी संख्या में वैक्सीन की खेप रात पहुंचने की संभावना है। राज्य में 29 जून तक लगातार वैक्सीन की आवक रहेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

 

केन्द्र राजस्थान को जुलाई तक 65.20 डोज वैक्सीन देगा लेकिन जरूरत…

 

केन्द्र सरकार ने जुलाई तक राज्य को 65.20 लाख डोज देने का कोटा निर्धारित किया है, लेकिन चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इस कोटे को 65.20 लाख से बढ़ाकर 1.50 करोड़ करने की मांग की है। क्योंकि जाे कोटा केन्द्र ने निर्धारित किया है उसमें से 16.30 लाख तो प्राइवेट अस्पतालों को ही मिल जाएगी।

राजस्थान वैक्सीनेशन मे 4 नबंर पर

राजस्थान की वैक्सीनेशन की स्थितिपूरे देश में वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान चौथे नंबर पर आता है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात के बाद राजस्थान ऐसा प्रदेश है, जहां सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी है।

 

राजस्थान मे आयु वर्ग के अनुसार किसको कितनी वैक्सीन लगी

 

राज्य में अब तक कुल 1 करोड़ 86 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों को 2 करोड़ 23 लाख 76 हजार से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 60 प्लस आयु ग्रुप के 55.16 लाख लोगों को, 45 से 59 आयु ग्रुप के 62.65 लाख लोगों और 18 से 44 आयु ग्रुप के 57.27 लाख से ज्यादा लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम