राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ी- रामलाल शर्मा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने धर्मांतरण की प्रदेश में बढ़ रही घटनाओं पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद धर्मांतरण की घटनाएं एक के बाद एक घटित हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी पहले भी यह मांग कर चुकी है कि इस प्रकार की घटनाओं में जो प्रलोभन, भय और डर के आधार पर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है, जो अनुसूचित जाति, जनजाति या गरीब परिवार के लोगों को प्रलोभन के आधार

पर और कई सपने दिखाकर चाहे वह रोजगार के सपने हो जाए या आर्थिक रुप से सहयोग करने सपने हो, उन आधारों के ऊपर छलकपट से धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है, वह अनुचित है।

राजस्थान की सरकार को इस पर कठोरता से कार्रवाई करनी चाहिए। जिस तरीके से राजस्थान के अंदर अलवर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में जो एक धर्मांतरण का दौर चल रहा है, उस दौर को सरकार को रोकना चाहिए और कम से कम जो कानून के प्रावधान है।

उन कानून के प्रावधानों की पालना करनी भी जरूरी है। लेकिन अब आवश्यकता इस बात की है कि जिस वर्तमान दौर के अंदर कई लोग ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है,

जिनकी आजीविका वर्तमान समय में ठीक नहीं है उन लोगों को कई एनजीओ ऐसे हैं जिनके द्वारा उनको प्रलोभन देकर या उनको बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जाता है।

इसकी एक नहीं अनेकों घटनाएं सामने आई है। राजस्थान की सरकार को कम से कम ऐसे लोगों पर कठोरता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए और लोगों के

अंदर यह विश्वास पैदा करना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से या अनुचित संसाधनों का उपयोग करते हुए जो व्यक्ति के अधिकार है उन अधिकारों पर कोई भी अतिक्रमण नहीं करें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम