राजस्थान में कांग्रेस का सिर्फ नाम और नेता ही बचे, जनाधार खत्म : कटारिया

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News । नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जिला परिषद व पंचायत समितियों के नतीजों से साफ हो गया है कि राजस्थान में कांग्रेस का सिर्फ नाम बचा है, जबकि उसका ढांचा पूरी तरह चरमरा गया है। अब केवल कांग्रेस के नेता ही बचे है। भाजपा ने बूथ लेवल तक अपने संगठन को मजबूत बनाने के साथ कार्यकर्ताओं को एकजुट बनाए रखा है। इसी कारण कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद हम कांग्रेस को 2 सालों में ही जमीन दिखाने में कामयाब हो पाए हैं।

नेता प्रतिपक्ष कटारिया बुधवार को भाजपा मुख्यालय में जिला प्रमुख और प्रधानों को लेकर चल रही बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव में जिन्होंने भी परिवार के लोगों को उतारने का प्रयास किया था, उन्हें जनता ने नकार दिया। उनके 40 साल के राजनीतिक कॅरियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिस पार्टी की सत्ता है, उसे हार मिली हो। चुनाव में कांग्रेस सरकार को जनता ने इग्नोर किया है। यह छोटा-मोटा चुनाव नहीं है, 21 जिलों में 97 फीसदी लोगों ने अपना वोट दिया है और उन्होंने कांग्रेस सरकार को इग्नोर किया है।
कटारिया ने कहा कि जनता ने सरकार के 2 सालों के कामों को लेकर असंतोष व्यक्त किया है। बिजली के बिल, बेरोजगारी, आम जनता के काम नहीं होने और विकास को लेकर जनता ने वोट किया है। इसका असंतोष पंचायत चुनाव में जनता ने दिखा दिया है। कांग्रेस अपने 2 सालों के कार्यकाल में फ्लॉप रही है यह सरकार आम जनता से बिछड़ चुकी है। कांग्रेस सरकार खुद ही आपस में लड़ रही है और यह लड़ाई जनता भी देख रही है। वे बड़ी आसानी से पत्थर हमारी ओर फेंक कर बरी हो जाते हैं। कटारिया ने इस बात से इनकार किया कि कृषि कानूनों का असर पंचायती राज चुनाव पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि थोड़ा बहुत नुकसान मंडी व्यापारियों को जरूर हुआ है, उन राजनेताओं को हुआ जो इन मंडियों को आधार बनाकर पैसे कमाने का काम करते थे। कटारिया ने कहा कि कृषि कानूनों का विरोध वे नेता कर रहे हैं, जिनकी दुकानदारी मंडियों से चलती थी। कृषि कानूनों पर यदि सहमति नहीं बन रही है तो बैठकर बात की जा सकती है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम