राजस्थान में जोधपुर-जयपुर बिगाड़ रहे कोरोना संक्रमण का अंकगणित

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
File Photo

Jaipur News । राजस्थान में राजधानी जयपुर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला जोधपुर आंकड़ों के लिहाज से कोरोना संक्रमण का अंकगणित बिगाड़ रहा है। कोरोना संक्रमण से प्रदेश की 31 फीसदी मौतें इन दो जिलों में हुई हैं, जबकि जिस गति से दोनों जिलों में संक्रमण फैल रहा है, उस रफ्तार से यहां सैम्पलिंग का दायरा नहीं बढ़ाया जा सका है। यहां अभी तक प्रदेश की 25 प्रतिशत जांचें ही हुई हैं।


राजस्थान में कोरोना के कुल संक्रमित 1 लाख 41 हजार 846 व मौतें 1530 हो चुकी हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में अब तक 1 लाख 19 हजार 241 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। राजधानी जयपुर में 22 हजार 758 और जोधपुर में 21 हजार 163 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। दोनों जिलों को मिलाकर कुल 43 हजार 921 संक्रमित होते हैं। जयपुर में संक्रमण की दर 5.68 प्रतिशत व जोधपुर में 5.27 प्रतिशत है। प्रदेश में यह आंकड़ा 4.45 प्रतिशत है। जयपुर में अबतक 325, जोधपुर में 147 मौतें हो चुकी हैं। दोनों जिलों में 472 मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में अब तक 1530 मरीज प्राण गंवा चुके हैं। यानी मृत्युदर 1.07 प्रतिशत है। जयपुर में मृत्युदर 1.42 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक 31.82 लाख सैंपल लिए गए हैं। जयपुर में 4 लाख तो जोधपुर में 4.01 लाख जांचें हुईं हैं। संक्रमण दर यहां ज्यादा है। इसके बावजूद अधिक सैम्पलिंग की तरफ जोर नहीं है।


राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब प्रदेश में 21 हजार 75 सक्रिय केस हैं। इनमें से 8 हजार 249 जयपुर तो 4 हजार 689 जोधपुर में हैं। यानी आधे से अधिक सक्रिय केस इन्हीं दो जिलों में हैं। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट पहली बार 84 प्रतिशत के पार जाकर 84.06 प्रतिशत हो गई है। इसमें जयपुर व जोधपुर जिलों की हिस्सेदारी 25 फीसदी ही है। जयपुर में 14 हजार 184 तो जोधपुर में 16 हजार 327 रोगी ही रिकवर हुए हैं। प्रदेश में सात सितम्बर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 7 सितंबर को यह 1580 था, जो 8 सितंबर को 1590, नौ सितंबर को 1610, दस सितंबर को 1640, ग्यारह सितंबर को 1660, बारह सितंबर को 1669, तेरह सितंबर को 1703, चौदह सितंबर को 1730, पन्द्रह सितंबर को 1760, सोलह सितंबर को 1782, सत्रह सितंबर को 1793, अठारह सितंबर को 1817, उन्नीस सितंबर को 1834, बीस सितंबर को 1865, इक्कीस सितंबर को 1892, बाईस सितंबर को 1912, तेईस सितंबर को 1946, चौबीस सितंबर को 1981, पच्चीस सितंबर को 2010, छब्बीस सितंबर को 2045, सताईस सितंबर को 2084, अट्ठाईस सितंबर को 2112, उनतीस सितंबर को 2148, तीस सितंबर को 2173 पर जा पहुंचा। इस महीने की शुरुआत में 1 अक्टूबर को 2193, दो अक्टूबर को 2211 तथा तीन अक्टूबर को 2150 कोरोना संक्रमित मिले। इन 25 दिनों में 49 हजार 310 रोगी आए, जिन्हें मिलाकर अब कुल संक्रमित 1.41 लाख पार हो चुके हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम