राजस्थान में गहलोत और सचिन मे सुलह , पायलट खेमे को मिलेगी राजनैतिक नियुक्तियों मे तवज्जो

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read
file photo

Jaipur News। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन कल से 3 दिन के दौरे पर आ रहे हैं। वे इस दौरान कोटा संभाग के चार जिलों कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी जिलों के कांग्रेस नेताओं से सरकार और संगठन के जमीनी हालात पर फीडबैक तथा सुझाव लेंगे। माकन के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी रहेंगे। फीडबैक के लिए हर जिले से करीब 50 नेताओं को बुलाया गया है। फीडबैक कार्यक्रम राजनीतिक नियुक्तियों के लिए किया जा रहा है। पिछले दिनों दिल्ली में माकन से मुलाकात के बाद पीसीसी चीफ डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी लम्बी मुलाकात कर चुके हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि जनवरी 2021 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को राजनीतिक नियुक्तियों की सौगात दी जा सकती है।

माकन का कार्यक्रम क्या

माकन 25 दिसंबर को सुबह 11.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे 25 को सीएम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे। माकन 26 दिसंबर को कोटा संभाग के कांग्रेस नेताओं के साथ फीडबैक बैठक करेंगे। 27 दिसम्बर को माकन यूथ कांग्रेस के ट्रेनिंग कैम्प को संबोधित करने के बाद उसी दिन देर शाम 8.30 बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। राजस्थान प्रभारी की जिम्मेदारी संभालते ही माकन ने 8 सितंबर को जयपुर और 9 सितंबर को अजमेर संभाग के नेताओं से फीडबैक लिया था। साथ ही मंत्रियों से घोषणा पत्र के वादों पर काम और विभागवार रिपोर्ट मांगी थी।

 

फीडबैक के लिए किन-किन को बुलाया

फीडबैक कार्यक्रम की बैठकों में हर जिले से विधायक, विधायक उम्मीदवार, सांसद उम्मीदवार, एआईसीसी पदाधिकारी और सदस्य, पूर्व पीसीसी पदाधिकारी, निवृतमान जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पीसीसी सदस्य और सहवृत सदस्य समेत प्रकोष्ठों के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्षों को बुलाया जा रहा है। माकन के कोटा संभाग के फीडबैक के बाद चार संभाग बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के नेताओं से फीडबैक शेष रह जाएगा। पिछले दिनों पैदा हुए सियासी संकट और पंचायत चुनाव में निचले स्तर तक संगठन के नहीं होने का खामियाजा भुगतने के बाद अब माकन, सीएम गहलोत व पीसीसी चीफ डोटासरा सियासी नियुक्तियों व मंत्रीमंडल विस्तार के कार्यक्रम को लम्बा टालने के मूड में नहीं है।

प्रदेश कार्यकारिणी मे इस बार कुछ नया

अब तक कांग्रेस में संगठन की नई टीम, सियासी नियुक्तियों और मंत्रीमंडल फेरबदल के लिए जो चर्चा हुई हैं, उसमें सोशल इंजीनियरिंग के साथ युवा, अनुभव, जाति, क्षेत्र का संतुलन साधने पर मंथन किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि पीसीसी में कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर 2 पद बनाए जा सकते हैं, जिसमें पायलट खेमे के किसी व्यक्ति को एडजस्ट किया जाएगा। जबकि, 1 पद गहलोत खेमे का होगा। नई टीम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं को एडजस्ट करने के साथ जाति और क्षेत्रीय समीकरण भी साधे जाएंगे।

राजनैतिक नियुक्तियों व पीसीसी मे सचिन गुट को भी प्राथमिकता

राजनीतिक नियुक्तियों में करीब दो दर्जन बोर्ड एवं निगमों में चेयरमैन बनाए जाएंगे, जिन्हें कैबिनेट व राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा। इन बोर्ड व निगमों में सदस्य भी मनोनीत होंगे। इनके साथ ही नगर विकास न्यास व नगर निगमों में सरकार की तरफ से बनाए जाने वाले सदस्यों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी गठित करने को लेकर डोटासरा ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ लंबी बैठक की है। इसके बाद उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी मुलाकात की। वे प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिले। उन्होंने नेताओं से उन नामों की सूची मांगी हैं, जिन्हे वे कार्यकारिणी में पदाधिकारी अथवा जिला कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। प्रदेश के नेताओं से विचार-विमर्श के बाद डोटासरा जल्द ही सूची कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव माकन व संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के पास भेज देंगे। माकन ने भी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी व राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर पिछले दिनों गहलोत व सचिन पायलट के साथ चर्चा की है।

6 माह पहले कर दी थी भःग

करीब छह माह पूर्व पायलट और उनके समर्थकों की बगावत के समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी। उस समय पायलट उप मुख्यमंत्री होने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी थे। उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया था। कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद पायलट और उनके समर्थकों की वापसी के दौरान हुए समझौते के अनुसार राजनीतिक नियुक्तियों व संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति आम सहमति से होनी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम