राजस्थान में एक ही रात हुए तीन हिट एंड रन मामले 

 

जयपुर । राजस्थान में हर रोज हिट एंड रन मामले   संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसे भी दिन-रात बढ़ते नज़र आ रहे है। एक बार फिर राजस्थान में सामने आया  हिट एंड रन केस के तीन मामले, जहां बड़ी बेदर्दी से तेज़ रफ़्तार वाहनों ने छीन ली मासूमों की जान।

पहली घटना अलवर के राजगढ़ कस्बे में मेला के चौराहे पर बीती रात दो बाइको में भिड़त हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां लोगों की भीड इकट्ठा हो गई। वहा उपस्थित लोगों ने पुलिस को इस घटना की तुरंत जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल युवकों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर रूप से घायल एक युवक को डॉक्टर ने तुरंत जयपुर के लिए रैफर कर दिया। लेकिन जयपुर ले जाते समय बीच रस्ते में ही युवक ने अपना दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपर्द कर दिया।

दूसरी घटना जयपुर के सीकर हाईवे पर बीती रात दो स्कूटी सवार जीजा को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रक के नीचे स्कूटी आ गई और स्कूटी को करीब 30 फुट घसीटते हुए ले गया ट्रक, और दोनों स्कूटी सवार ट्रक के पहिए केव नीचे आ गए,जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरमाड़ा थाना प्रभारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि नींदड़ मोड़ पर रोड क्रॉस कर रहे स्कूटी सवार जीजा के जयपुर से चोमू की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया।

तीसरी घटना राजस्थान के श्रीमाधोपुर शहर में एक राह चल रहे अघेड को एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे अघेड गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल को जयपुर के लिए रैफर कर दिया। जहां घायल युवक का उपचार जारी है। पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई है।