राजस्थान में ई-कक्षा यूट्यूब चैनल से लाइव पढाई, जागरुक करे- डोटासरा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News । राजस्थान में कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले 9 माह से बंद पड़ी स्कूलों के कारण बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो इस को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक और पहल शिक्षा विभाग के माध्यम से की है और अब यूट्यूब चैनल के माध्यम से कक्षा से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों को यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव पढ़ाई कराई जाएगी।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ने यह जानकारी देते हुए बताया कि करो ना कॉल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसको मध्य नजर रखते हुए स्माइली प्रोजेक्ट के बाद अब एक अच्छा यूट्यूब चैनल से लाइव पढ़ाई कराई जाएगी जैसे स्कूल चलने के दौरान कक्षा में विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाता है उसी तरह ही यूट्यूब चैनल पर लाइव लड़ाई होगी।

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया की कोराना के दुष्प्रभाव से बच्चों की शिक्षा को प्रभावित नही हो इसके लिए सरकार द्वारा प्रोजेक्ट *e कक्षा* शुरू किया,इसके अंतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी विषयों के वीडियो बनाकर डाले जा रहे है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों, संस्था प्रधानो से कहा की वह प्रोजेक्ट e कक्षा के बारे में सभी विद्यार्थियो को सूचित करे ,ग्रामीण इलाको में सभी बच्चो को जागरूक करे, अपने अपने सोशल मीडिया (फेसबुक,व्हाट्सएप इत्यादि ) के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि विभाग के नवाचार का अधिकतम लाभ विद्यार्थियो को मिल सके।सभी अध्यापक ये सुनिश्चित करे कि विद्यार्थी घर पर स्माइल_2 के शैडयूल्ड विडियोज को देख रहे है, बच्चों से रेगुलर फॉलोअप लेते रहे।

स्वामी ने कहा की आंकड़ों से ये पता चलता है कि बच्चे विडियोज को पूरा नहीं देख रहे है या अधिकतम स्कूल्स में e कक्षा के बारे में जागरूकता ही नहीं है। ऐसे मे अध्यापक अपना परम लक्ष्य बनावे की प्रत्येक बच्चा e कक्षा के लिए जागरूक हो तथा अपनी पढ़ाई जारी रखे, सभी अपने अपने सुझाव बीकानेर निदेशालय में भेजें ताकि इसमें ओर भी कोई सुधार किया जा सके

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम