राजस्थान में दलित अत्याचार के टूटे सारे रिकॉर्ड- गोठवाल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हाथरस दुष्कर्म की घटना के बाद देशभर में इन मुद्दों पर भी सियासत तेज हो गई है। कई संगठन इन घटनाओं के विरोध में अभियान चला रहे हैं, वहीं राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। कांग्रेस जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रही है तो राजस्थान में विपक्ष में बैठी भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोल रही है।  

भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि राजस्थान में दलित अत्याचार के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में दलित अत्याचारों की रफ्तार प्रदेश में इतनी बढ़ गई कि अब देश में राजस्थान को शर्मिंदा कर रही है। राजस्थान में देश के अनुपात में 7 प्रतिशत अत्याचार बढ़े हैं वही साढे 18 प्रतिशत दुष्कर्म की घटनाएं भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा चुके है। गोठवाल के अनुसार साल 2018 के बाद राजस्थान में 58.34 प्रतिशत महिला अपराध बढ़े। इसी तरह 34.5 प्रतिशत दलित अत्याचारों में भी वृद्धि हुई। गोठवाल ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया और कहा अच्छा होता कि प्रदेश सरकार मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड के बजाय राजस्थान में घटित हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं की समीक्षा कर लेती। जितेंद्र गोठवाल ने 5 अक्टूबर को होने वाले बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम की भी जानकारी दी साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश सरकार को जगाने के लिए भाजपा राज्यपाल कलराज मिश्र से भी हस्तक्षेप की मांग करेगी। वहीं दूसरी तरफ सवाई माधोपुर कांड पर जितेंद्र गोठवाल ने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। 

उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर सवाई माधोपुर मामले की जांच होनी चाहिए। राजनीतिक दलों की महिला पदाधिकारी शामिल है। मुद्दे पर जांच के बाद दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। किसी भी जाति या राजनैतिक दल का अपराधी  हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम