राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला कल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभी केंद्रीय बोर्ड सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने के ऐलान के बाद राजस्थान में भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कल फैसला लिया जा सकता है।

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके जानकारी दी कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि परीक्षाएं ली जाए या रद्द की जाए ।

IMG 20210601 WA0043

विदित है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर पहले यह निर्णय 8 जून के बाद होने वाली बैठक में लिया जाना था लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने के बाद यह फैसला लिया गया है राजस्थान में बोर्ड की दसवीं बोर्ड 12वीं बोर्ड के करीब 20 लाख विद्यार्थी हैं जो अभी भी असमंजस की स्थिति में है ।

सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर सकती है क्योंकि दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 14 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं हैं जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं कोविड-19 की पालना करते हुए आयोजित करा सकती है और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में समय बढ़ाते हुए सिलेबस को कम किया जा सकता है 12वीं बोर्ड दिशा में करीब 6 लाख। विद्यार्थी हैं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम