जयपुर।निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में तीन विधानसभाओं के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ आचार संहिता लागू हो गई है ।
चुनाव कार्यक्रम
17 अप्रैल को मतदान, 23 मार्च से भरे जा सकेंगे नामांकन,नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च,नामांकन की संवीक्षा 31 मार्च तक,3 अप्रैल तक नाम वापसी, 17 अप्रैल को होगा मतदान जबकि 2 मई को होगी मतगणना ।
भीलवाडा के रायपुर- सहाडा, चुरू के सरदारनगर, तथा राजसमंद सीटो पर उप चुनाव होना है और चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही इन तीन जिलो मे आचार सहिता लग गई है ।