राजस्थान में अब मोबाइल टॉवर लगाना हुआ महंगा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur।राजस्थान (Rajasthan) में मोबाइल टॉवर (Mobile tower) लगाने के लिए उपयोग में आने वाली भूमि की दर अब वाणिज्यिक (Commercial) होगी। वित्त विभाग (finance department) की संयुक्त सचिव टीना डाबी (Joint Secretary Tina Dabi) ने गुरुवार को पूर्व के नोटिफिकेशन (Notification) में संशोधन का आदेश जारी किया है।

संयुक्त सचिव(कर) टीना डाबी द्वारा आदेशानुसार अब टेलीकॉम कंपनियों (Telecom companies) को अब राज्य में मोबाइल टॉवर लगाने के लिए उपयोग में ली जाने वाली भूमि के लिए वाणिज्यिक दर से भुगतान करना होगा। राज्य सरकार ने इसको लेकर गुरुवार को पूर्व में जारी अधिसूचना में एक नया प्रावधान जोड़ दिया है।

इस नए प्रावधान के बाद टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल टॉवर के लिए उपयोग में ली जाने वाली भूमि या लीज पर ली जाने वाली भूमि के लिए वाणिज्यिक दर से भुगतान करना होगा। वित्त विभाग के टैक्स डिवीजन की ओर से इस बारे में जारी आदेश के मुताबिक मोबाइल टॉवरों के लिए उपयोग में ली जाने वाली भूमि की दर के लिए यह नया प्रावधान जोड़ा गया है।

 

इस प्रावधान के जुडऩे के बाद मोबाइल टॉवर लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर वर्तमान में वसूली जा रही अलग-अलग राशि में अब संबंधित क्षेत्र की वाणिज्यिक दर लागू हो जाने के बाद एकरूपता हो सकेगी। साथ ही वाणिज्यिक दर से भुगतान होने से राज्य सरकार को पहले की तुलना में अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी।

News Topic : Rajasthan,Mobile tower,Commercial,finance department,Joint Secretary Tina Dabi,Notification,Telecom companies

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम