राजस्थान में अब कोरोना मंत्रियों के घर से आगे जाकर मुख्यमंत्री के घर तक दस्तक दे चुका है

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

jaipur/अशफाक कायमखानी।राजस्थान प्रदेश मे कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की तादाद रोजाना सोलह हजार को पार करने लगने के साथ साथ गावं-ढाणियों से होता हुवा कस्बा-शहर होते हुये राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर तक दस्तक दे चुका है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उनकी पत्नी सुनीता गहलोत के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि होने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा भी कोरोना पॉज़िटिव पाये गये है। तीनो होम आईसोलेशन मे है।

कोरोना महामारी के चलते राजस्थान के अस्पतालों मे बेड की उपलब्धता व आक्सीजन के मिलने पर संकट के बादल मंडराने लगने से एक तरह से प्रदेश मे अब जाकर भय का माहोंल बनने लगा है। जयपुर, कोटा व बीकानेर मे आक्सीजन नही मिलने से कुछ मरीजों के मरने के समाचार मिले है। अगर प्रदेश मे चिकित्सा व्यवस्था व आक्सीजन उपलब्धता मे शीघ्र सुधार नही हुवा तो राजस्थान के हालात भी अन्य प्रदेशों की तरह बिगड़ सकते है।

हालांकि कोरोना पॉज़िटिव की सेकंड वैब को खाफी गम्भीर बताया जा रहा लेकिन कोरोना की पहली कमजोर वैब मे भी कोरोना से वर्तमान विधानसभा के तीन विधायक राजसमंद विधायक किरण महेश्वरी, सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी व बल्लबगढ़ विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत जान गवां चुके है।

कुल मिलाकर यह है कि सुजानगढ़, राजसमंद व सहाड़ा विधानसभा के उपचुनाव होने के चलते राजनीतिक दलो द्वारा लगातार सभाऐ करने व समय से प्रदेश मे लोकडाऊन (अनुशासन पखवाड़ा) नही लगाने से संक्रमित लोगो की तादाद मे इजाफा माना जा रहा है।

लॉक डाउन लगाकर सख्ती करने मे देरी से कदम उठाने की गलती जो केंद्र सरकार ने की उसी तरह अगर राज्य सरकार गलती नही करती तो आज स्थिति भयानक नही होती। फिर भी समय रहते अगर राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाकर कड़ाई से पालना नही की ओर चिकित्सा सुविधाओं मे समय रहते सुधार व उपलब्धता पर ध्यान नही दिया जो आगे चलके हालात काफी बिगड़ सकते है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.