राजस्थान में अब बीएलओ नहीं, राशन डीलर करेंगे घर-घर जाकर राशन कार्ड एकत्र

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News ।  केन्द्र सरकार की वन नेशन-वन राशन कार्ड योजनार्तंगत खाद्य सुरक्षा योजना में सभी उचित मूल्य की दुकानों को ऑनलाइन करने की योजना में घर-घर जाकर राशन कार्ड एकत्र करने का जिम्मा अब संबंधित राशन डीलर का होगा।

सरकार ने समस्त लाभार्थियों के आधार नंबर राशन कार्ड के साथ लिंक कर सत्यापन का कार्य पूर्व में बीएलओ के जिम्मे किया था। बीएलओ को इस काम की ट्रेनिंग भी दे दी गई थी। तकनीकी समस्या के चलते सीडिंग का कार्य नहीं हो पाया। अब सरकार ने यह जिम्मा राशन डीलर्स को दे दिया है। वे घर-घर जाकर राशन कार्ड एकत्र कर ई-मित्र पर पहुंच आधार सीडिंग करवा सत्यापन का कार्य करेंगे।

राज्य में करीब 27 हजार उचित मूल्य की दुकानें हैं, जिनमें प्रत्येक दुकान पर करीब 400 राशन कार्ड है। इस काम के बदले बीएलओ को दस रुपए प्रति राशन कार्ड के हिसाब से मानदेय देना तय किया गया था। ये तय हुआ था कि बीएलओ के पास स्मार्टफोन एंड्रायड एवं इंटरनेट पैक का होना अनिवार्य है ताकि वह काम कर सकें।

केंद्र सरकार ने एक जून से 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा नवन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू की थी। देश में अब तक 23.5 करोड़ राशन कार्ड में से 90 फीसदी आधार से लिंक हो चुके है। योजना का उद्देश्य था कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में पलायन करने वाले मजदूरों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रियायती दाम पर अनाज मिल सके। योजना उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में लागू हो गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम