Jaipur News। राजस्थान में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों (आरएएस) की सरकार ने बनाई तबादला सूची कभी भी लग सकती है मोहर ।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों(आरएएस) की तबादला सूची को लेकर पिचले तीन चार माह से चल रही कशमकश के बाद पिछले 2 दिन से तबादला सूची पर कार्मिक विभाग ने अपना पूरा होमवर्क कर लिया है और इस बदला सूची में करीब 50 से 60 आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर करने के नाम शामिल है और इस पर अब केवल सीएम की मंजूरी और मोहर लगना बाकी है । संभवतया इसी सप्ताह यह सूची जारी हो सकती है । इसके बाद आईएएस अधिकारियों की आ सकती है तबादला सूची इस पर भी चल रहा है मंथन कई जिलों के बदले जा सकते हैं कलेक्टर ।