राजस्थान में 7 जून से फिर खुलेंगे स्कूल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner । राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में आगामी 7 जून से करीब पौने दो माह फे बंद पड़े ताले फिर से खुलेंगे और शिक्षकों की उपस्थिति एक बार फिर से शुरू होकर स्कूलों का कार्य संचालित होगा ।

 

प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर की भयावहता को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा पिछले 19 अप्रैल से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया था और फिर शिक्षक संगठनों की मांग को सरकार ने मानते हुए सरकार के दिशा निर्देश पर शिक्षा निदेशालय ने 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया था ।

अब 7 जून से एक बार फिर से सरकारी स्कूलों को खोलने की कवायद है और इस संबंध में संभवतया कल निदेशालय द्वारा आदेश जारी कर दिए जाएंगे ।

किस तरह रोटेशन से आऐंगे शिक्षक और स्टाफ

सूत्रो के अनुसार प्रदेश में अभी 8 जून तक लॉकडाउन लागू है और 30 जून तक सरकार के दिशा निर्देशों और गाइडलाइन के तहत स्कूल में बंद है ।

लेकिन 7 जून से सभी सरकारी स्कूलों में संस्था प्रधान ,शिक्षकगण, और मंत्रालियिक स्टाफ की उपस्थिति शुरू हो जाएगी और सरकारी कोविड गाईडलाइन के अनुसार विद्यालय में 50% स्टाफ को बुलाया जाएगा बाकी 50% स्टॉप फील्ड में रहेगा और जो 50% स्टाफ पहले दिन फील्ड में था वह दूसरे दिन स्कूल में आएगा और जो पहले दिन 50% स्टाफ स्कूल में ड्यूटी पर था वह फील्ड में जाएगा इस तरह रोटेशन से ड्यूटी जारी रहेगी ।

फील्ड में यह करना होगा  शिक्षकों को

फिल्ड से तात्पर्य है विद्यार्थियों के अभिभावकों से मिलना विद्यार्थियों से मिलना और उनके शैक्षणिक संबंधी समस्याओं का समाधान करना तथा सरकार द्वारा और निदेशालय(शाला दर्पण) द्वारा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई खराब ना हो इस उद्देश्य से चलाए जा रहे स्माइली कार्यक्रम ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप बनाना उनको पुनः बताना यह सारी प्रक्रियाएं 7 जून से पुनः शुरू हो जाएगी ।

Shala Darpan

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम