राजस्थान में 4 आईपीएस के तबादले, 3 आईपीएस को सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने की मंजूरी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । राज्य की गहलोत सरकार ने पुलिस महकमे में बदलाव करते हुए चार आईपीएस के तबादले कर दिए। इनमें दो जिलों के पुलिस अधीक्षक को भी बदला गया है, जबकि तीन आईपीएस को सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने की अनुमति दी गई है।
कार्मिक विभाग ने बुधवार रात इस संबंध में आदेश जारी किए। तबादला सूची में कोटा व सिरोही दो जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, जबकि चार भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

 

आदेशानुसार गौरव यादव को पुलिस अधीक्षक कोटा शहर से पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, पूजा अवाना को पुलिस अधीक्षक सिरोही से पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, विकास पाठक को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी मानवाधिकार जयपुर से पुलिस अधीक्षक कोटा शहर तथा हिम्मत अभिलाष टांक पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर से पुलिस अधीक्षक सिरोही के पद पर स्थानांतरित किए गए हैं।

 

सभी पुलिस अधीक्षकों को तत्काल अपने नवीन पद कार्य ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। एक अन्य आदेश में गहलोत सरकार ने तीन आईपीएस को सेन्ट्रल डेपुटेशन पर जाने की अनुमति दी गई है। इसमें परम ज्योति डीआईजी सीआईएसएफ, हेमंत प्रियदर्शी आईजी सीआरपीएफ तथा विकाश कुमार डीआईजी बीएसएफ को पांच साल के लिए सेंट्रल डेपुटेशन की अनुमति मिली है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम