राजस्थान में 2 आईपीएस, 20 आरएएस अधिकारी किए इधर से उधर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । राजस्थान में नवगठित छह नगर निगमों के लिए लागू आचार संहिता के बीच गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए बीती रात राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 तथा 2 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। सरकार ने कई जिलों में खाली चल रहे उपखंड अधिकारियों के पदों पर नियुक्ति दी है। लंबे समय से यह पद खाली चल रहे थे। सूची में करीब एक दर्जन एसडीएम बदल दिए हैं। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने इसके आधिकारिक आदेश जारी किए।
सूची में जिन 2 आईपीएस को बदला गया हैं, उनमें डूंगरपुर के एसपी जय यादव को कमाण्डेंट द्वितीय बटालियन आरएएसी कोटा तथा राजेश कुमार मीणा को पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर के पद पर लगाया गया है।

आरएएस की तबादला सूची में महिपाल कुमार को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जोधपुर, रिछपाल सिंह बुरडक को एडीएम भीलवाड़ा शहर, मंगलाराम पूनिया को प्रोटोकॉल अधिकारी जीएडी जोधपुर, मोहनलाल प्रतिहार को विशेषाधिकारी भूमि नगर विकास न्यास कोटा के पद पर तैनात किया गया है।


जबकि, गोवर्धन लाल मीणा को जिला रसद अधिकारी कोटा, डॉ. गोवर्धन लाल शर्मा को एसडीएम जयपुर शहर दक्षिण, शीलावती मीणा को सहायक कलेक्टर सीकर, अरुण कुमार पुरोहित को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर, महावीर खराड़ी को भू-प्रबंध अधिकारी बीकानेर, सीमा कविया को रजिस्ट्रार आयुर्वेद विवि जोधपुर, रामचंद्र को एडीएम जोधपुर शहर, दुर्गाशंकर मीणा को जिला परिवहन अधिकारी कोटा, जगत राजेश्वर को उप निदेशक नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर, सुशीला वर्मा को सहायक भू प्रबंध अधिकारी बीकानेर, नरेन्द्र कुमार मीणा को एसडीएम चिकली डूंगरपुर, डॉ. अर्चना व्यास को एसीईओ जैसलमेर तथा रोहित चौहान को एसडीएम बाड़मेर के पद पर तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम