Jaipur। राजस्थान (Rajasthan)में आगामी 10 अप्रैल प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप (Petrol Pump)बंद रहेंगे । राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Rajasthan Petroleum Dealers Association)के आह्वान पर 1 दिन की हड़ताल (strike) रहेगी ।
एसोसिएशन की मांग है की पड़ोसी राज्यों के बराबर पेट्रोल डीजल पर वैट दर की जाए तथा सभी जिलों में पेट्रोल डीजल की समान दर करने की जाए ।