Jaipur news । कोरोना संक्रमण काल और राजनैतिक सकंट से जूझ रही राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने एक बडा निर्णय लेथे हुए राजस्थान के सरकारी पुरूष कार्मिकों को बहुत बडी राहत देते हुए एक तोहफा दिया है अब राजस्थान मे महिला कार्मिको के समान एकल पुरुष कार्मिक को भी मिलेंगी 720 दिन child care leave( बच्चो की देखभाल) के लिए अवकाश ।
यह लाभ अभी तक महिला कार्मिको को 18 वर्ष तक के दो बच्चों की देखभाल के लिए मिलती थी CCL(सीसीएल) । टी रविकांत द्वारा जारी नये आदेश के तहत अब प्रथम वर्ष मिलेगी पूरी तनख्वाह व दूसरे वर्ष मिलेगी 80% तनख्वाह ।
वित्त विभाग ने जारी किये आदेश। दिव्यांग बच्चे मे 22 साल की बाध्यौआ( शर्त) को भी हटा दिया है