राजस्थान मे सोना तस्करी का चलन परवान पर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
file photo

सोना तस्करी के मामले मे जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े गए ,

32 किलो सोने को लेकर नागौर जिले से दो युवको को दिल्ली से आई टीम गिरफ्तार करके ले गई

Jaipur News / अशफाक कायमखानी । राजस्थान मे अरब देशो से पहले हवाला ओर अब सोने की तस्करी को लेकर अनेक लोगो के शामिल होकर मोटा मुनाफा कमाने के मामले जयपुर ऐयरपोर्ट पर अक्सर सोने के तस्कर पकड़े जाने के समाचार मिलते रहते हैः पता नही क्या कारण है कि राजस्थान के अलावा देश के अन्य प्रांतो के सोना तस्कर भी अरब देशो से अपने प्रदेश मे जाने के बजाय जयपुर ऐयरपोर्ट पर आना पसंद करने मामले सोना तस्करों के पकड़े जाने से लगातार उजागर होते आ रहे है।


राजस्थान की राजधानी जयपुर एयरपोर्ट पर जुलाई माह में पकड़े गए 32 किलो सोने की जांच पड़ताल मामले में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) दिल्ली की एक टीम राजस्थान के नागौर से दो लोगों को हाल ही गिरफ्तार करके दिल्ली अपने साथ ले गई है। एनआईए की टीम मंगलवार को दिल्ली से नागोर जिले के कुचामन कस्बे पहुंच कर शहर के खान मोहल्ले से एजाज खान (30) से कई घंटे पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ दिल्ली ले गई। वहीं, नागौर के दुसरे गावं शेरनी आबाद से दबिस देकर एक दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार करके भी टीम दिल्ली ले गई है।


एनआईए की टीम दबिश के दौरान कुछ देर के लिए कुचामन पुलिस थाने भी रुकी, जहां एजाज खान से पूछताछ की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने जयपुर में जुलाई महीने में मिले कुल 32 किलो सोने के मामले में जिले में तीन जगह कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस थाने में मीडिया ने एनआईए की टीम में शामिल अधिकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया तो उन्होंने इस मामले में अधिकारिक रूप से कोई भी बयान नही दिया और युवक को अपनी गाड़ी में बैठाकर मंगलवार देर शाम यहां से रवाना हो गए। एनआईए की टीम के अचानक कुचामन में पहुंचकर कार्यवाही की जानकारी मिलने पर पूरे शहर में यह चर्चा का विषय रहा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम