राजस्थान मे मंत्री और विधायक घर-घर जाकर बाटेंगे माॅस्क, देंगे कोरोना रोकथाम का ज्ञान

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur news । राजस्थान में कोरोनावायरस के होते विकराल रूप और बढ़ते पॉजिटिव रोगियों की संख्या के साथ साथी मौतों का सिलसिला जारी होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और अच्छी पहल करते हुए प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए 2 अक्टूबर से नई शुरुआत करने जा रहे हैं इसके तहत राजस्थान सरकार के विधायक और मंत्री घर घर जाकर लोगों को मास का वितरण करेंगे तथा अपर्णा से लड़ने के लिए ज्ञान देंगे

कोरोना की रोकथाम और जागरुकता को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक लीं। मुख्यमंत्री आवास पर शुरू हुई बैठक में कैबिनेट और राज्यमंत्री शामिल हुए। राज्य में आए सियासी संकट के बाद आज राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई है। बैठक में 2 अक्टूबर गांधी जयंती से प्रदेश में जन जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार प्रदेश में एक करोड़ मास्क का वितरण करेगी। जन प्रतिनिधि घर-घर जाकर मास्क वितरण करेंगे। इसके लिए तीन और चार अक्टूबर को सभी मंत्री और विधायक अपने जिलों और विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। साथ ही घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कोरोना जागरुकता अभियान को अब आंदोलन का रूप देने पर जोर दिया। कोरोना जागरुकता आंदोलन को लेकर सरकार में पूरा होम वर्क भी हो चुका है और अब इसे मंत्रिपरिषद की बैठक में रखा गया है। मंत्रिपरिषद के साथ चर्चा के बाद इस कोरोना जागरुकता आंदोलन पर मुहर लग गई है और शीघ्र ही इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसके अलावा केंद्र से अलग राज्य में नए कृषि कानून लाने की तैयारी पर भी चर्चा की गई।

सख्ती और गांधीगिरी से कराई जाएगी पालना
सूत्रों की माने तो कोरोना जागरुकता आंदोलन के जरिए कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालना कराई जाएगी। मास्क पहनने, हाथों को सेनेटाइज करने और सामाजिक दूरी पर विशेष फोकस रहेगा। कोरोना जागरुकता आंदोलन से कार्मिकों, स्वयंसेवी संगठनों के लोग, वॉलियंटर्स को इस काम में लगाया जाएगा जो गली-गली जाकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक करेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम