
जयपुर। कोरोना वायरस की महामारी के आमजन परेशान है तो वही झुलसाने देने वाली गर्मी भी चरम पर प्रदेश वासियो को फिलहाल झुलसाने देने वाली गर्मी से इस मिह के अंतिम पखवाडे से राहत मिल सकती है क्योंकि राजस्थान में मानसून इस बार तय समय पर ही यानी 24 या 25 जून तक प्रवेश करने की संभावना है।
जयपुर में 29 जून तक मानसून पहुंच सकता है और 23 सितंबर तक विदाई हो सकती है। माैसम विभाग, जयपुर डायरेक्टर शिव गणेश के अनुसार पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में औसत से 107% बारिश का अनुमान है, इसमें 8 फीसदी त्रुटि की संभावना भी रहती है।