Jaipur news । प्रदेश मे कोलोना वायरस संक्रमण दमने के बजाए सुरसा के मुंह की तरह फैलता ही जा रहा है। राजस्थान मे संक्रमित आकंडा 26 हजार पार कर गया है । प्रदेश मे 7 जिलो मे तो स्थिति विस्फोट बनी हुई है । अगर यही हालात रहे तो स्थितियां बेकाबू हो सकतीहै और सरकार को राजस्थान मे एक बार फार से पूर्ण लाॅकडाउन न लगना पड जाए।
जिलों की स्थिति
प्रदेश में कोरोना संक्रमण सभी ज़िलों में फैल चुका है ।।कोरोना प्रदेश के 7 ज़िलों में हज़ार का आंकड़ा पार हो चुका है जिनमे जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, अलवर, पाली, बीकानेर और नागौर जिले शामिल है। इसके अलावा जोधपुर ज़िले में हालात बेकाबू होने के कगार पर है । जयपुर, जोधपुर में 4 हज़ार का आंकड़ा पार हो चुका है लेकिन आंकड़ों को देखें तो जोधपुर में प्रदेश के सबसे ज्यादा 4223 कोरोना मामले मिल चुके है और जयपुर में आंकड़ा 4127 का हैं ।। जोधपुर मृएक्टिव संक्रमण रोगी 12, सौ से अधिक है जो प्रदेश मे सर्वाधिक है ।
राजस्थान में औसत कोरोना रिकवरी दर 73.6 फीसदी है ।। बाकी ज़िलों मे भरतपुर में 2004 तो वहीं पाली में 1692 जबकि अलवर में 1497 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है. इस बीच नागौर में हज़ार का आंकड़ा पार हो चुका है । वहीं बीकानेर में ये आंकड़ा 1112 है ।
मौतों मे जयपुर नबंर वन
हालांकि मौतों के आंकड़ों में जयपुर पहले स्थान पर है यहां179 लोगों की मौत हो चुकी है और जोधपुर में 65 लोग अपनी जान गंवा चुके है।
प्रदेश की स्थिति
प्रदेश में अब तक 534 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 19 हज़ार 587 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब भी हुए है ।।राज्य में अब 6 हज़ार 459 एक्टिव केस है । राजस्थान में 11 लाख 23 हज़ार से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके है ।