राजस्थान मे कोरोना का खौफ, शिक्षकों को डिजिटल प्रशिक्षण की नवाचार पहल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news । प्रदेश  में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है । कोरोना के खौफ के बीच राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एक और अभिनव पहल करते हुए शिक्षको को शिक्षक प्रशिक्षण अब शिविर के बजाय डिजिटल प्रशिक्षण की इज फे ही शुरूआत कर दी गई है ।

शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि शिक्षा विभाग में कोरोना के इस विकट दौर में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए अपनाए गए नवाचारों के तहत शिक्षकों  की क्षमता संवर्द्धन के लिए ‘दीक्षा एप’ से डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की गई है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया डिजिटल प्रशिक्षण के तहत कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए ‘दीक्षा एप’ के तहत विभिन्न प्रशिक्षण माॅड्यूल उपलब्ध कराए गए हैं। शिक्षक इन माॅड्यूल को आज से ही प्ले स्टोर पर जाकर ‘‘दीक्षा एप’ डाउनलाॅड कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षकों को शाला दर्पण स्टाफ आईडी के माध्यम से लाॅगइन करना होगा।

उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट ‘स्माईल वाट्सअप ग्रुप’ पर इससे संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मंत्री डोटासरा की अपील

शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने राज्य के शिक्षकों  का आह्वान किया है कि वे शिक्षक-प्रशिक्षण के इस डिजिटल नवाचार में अधिकाधिक भाग लें। शिक्षक कहीं पर भी इसके तहत शिक्षक-प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है कि राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण में इस तरह के नवाचारों से देश  का अग्रणी राज्य बनें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम