राजस्थान मे कांग्रेस मे फिर तूफान के संकेत, सचिन पायलट के घर मे बिना अनुमति घुसी पुलिस, मीडिया मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo - Sachin Pilot

Jaipur news ।राजस्थान कांग्रेस मैं कहने को तो राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के हस्तक्षेप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री युवा दिलों की धड़कन सचिन पायलट के बीच चल रही कड़वाहट खत्म होने के संकेत दिए गए थे लेकिन आंतरिक रुप से ऐसा प्रतीत नहीं होता की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच आंतरिक कड़वाहट खत्म हो गई हो इसका एक प्रत्यक्ष मामला जयपुर में देखने को मिला जब साइबर थाने के थाना प्रभारी ने सचिन पायलट की बिना अनुमति के उस उनके घर में घुसकर उनकी मीडिया मैनेजर के बयान लेकर उन देखकर मीडिया मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया इस घटना के साथ ही अब राजस्थान कांग्रेसमें एक बार फिर तूफान आने के संकेत नजर आ रहे हैं इस बार यह तूफान बड़ा गुल खिला जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस घटनाक्रम से यह लगता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

विदित है पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के झगड़े के दौरान जो खबरें दोनों तरफ से दी जा रही थीं उस मामले में सचिन पायलट के कैंप की तरफ से जैसलमेर के होटल में विधायकों के फोन टैपिंग के जो आरोप लगाए गए थे उसे लेकर सचिन पायलट के मीडिया मैनेजर लोकेंद्र सिंह पर जयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 7 अगस्त की घटना को लेकर अब जाकर 6 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज होने से हर कोई हैरान है। चर्चाएं ये होने लगी हैं कि क्या अशोक गहलोत सचिन पायलट के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलने वाले हैं।

यह हद है या फिर…

हद तो तब हो गई जब साइबर थाने के एसएचओ सुरेंद्र पंचोली ने बिना सचिन पायलट की इजाजत के उनके निवास में घुसकर उनके मीडिया मैनेजर का बयान लिया और उसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया।सचिन पायलट के घर में घुसकर उनके स्टाफ का बयान लेने की कार्रवाई कोई आम बात नहीं है। इसलिए माना जा रहा है कि इस मामले में ऊपर से कार्रवाई का दबाव है।

सचिन की पुरानी कहानी दोहराई

विदित है कि जिस तरह से सचिन पायलट को नोटिस देने के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मुकदमा दर्ज किया था उसी तरह से इस बार भी अजीब ढंग से मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें लिखा है कि 6 अगस्त को कंट्रोल रूम का ड्यूटी ऑफिसर कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहा था और ऐसे में राजस्थान सरकार के ऊपर पुलिस के टेलीफोन टेपिंग करने के आरोप सुनकर वह इतना व्यतीत हुआ कि साइबर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करा दिया। साइबर थाने ने सचिन पायलट के स्टाफ को इस पूरे मामले में दोषी मानते हुए विधायकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम