राजस्थान मे कांग्रेस की दीपावली, पंजाब में झटका,कैप्टन अमरिंदर ने छोडी कांग्रेस,नई पार्टी के नाम आम का ऐलान

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

पंजाब/ जयपुर/ दीपावली के इस पावन पर्व पर दीपावली से पूर्व कांग्रेस को राजस्थान में जहां विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत हासिल कर आलाकमान को दीपावली का तोहफा दिया है वहीं दूसरी ओर पंजाब में मुख्यमंत्री पद से पदच्युत किए गए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को हमेशा के लिए अलविदा कहते हुए अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर कांग्रेस को झटका दिया है ।

दीपावली का पर्व कांग्रेस के लिए राजस्थान में जहां खुशियां लाया है आज धनतेरस के पर्व पर कांग्रेस ने प्रतापगढ़ की धरियावद और उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीटों के हुए उपचुनाव के बाद हुई मतगणना मैं जीत हासिल की है । कांग्रेस ने जहां धरियावद सीट भाजपा से छीन कर अपनी झोली में डाली है वही वल्लभनगर सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है दोनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से नहीं रहा और यहां भाजपा प्रत्याशी क्रमश चौथे और तीसरे स्थान पर रहे । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आलाकमान को दीपावली पर इन दोनों सीटों पर जीत के रूप में दीपावली का तोहफा दिया है ।

दूसरी और पंजाब में कांग्रेस में चल रहे आंतरिक कल है ने आज दीपावली से पूर्व धनतेरस पर कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया जब  पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य में आज अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के नाम से अपनी पार्टी का ऐलान किया है।

 

इस दौरान कैप्टन ने पहले कांग्रेस हाईकमान को आज 7 पन्नों का इस्तीफा सौंपा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी को हमेशा के लिए छोड़ने की बात कही है। कैप्टन ने कहा है कि उन्होंने अपने पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल दौरान अच्छा काम किया।

उन्होंने कहा कि मैंने ही सबसे पहले किसानों का मुद्दा उठाया था। कैप्टन ने कहा कि मेरे विरोध के बावजूद कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बिठा दिया ।। कैप्टन अरविंदर सिंह की नई पार्टी अब आने वाले अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कड़ी टक्कर देगी इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम