राजस्थान मे फिर से फिल्मों की शूंटिग के रास्ते खोले सरकार ने

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक

 Jaipur News। प्रदेश मे कोरोना के कहर के बीच सरकारी खजाने मे आमदनी बढाने के नजरिए से राज्य सरकार ने प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग पुनः प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान करते हुए इसके लिए SOP एवं मानक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

राज्य मे कोरोना महामारी को देखते हुए व केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए देश-व्यापी लॉकडाउन के कारण राज्य में भी मार्च माह से ही फिल्म शूटिंग संबधी कार्य ठप्प पडा था ।

पर्यटन विभाग के आयुक्त एवं प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता के अनुसार प्रदेश भर में स्थित ऎतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर व आकर्षक लैण्डस्कैप की वजह से राजस्थान फिल्म शूटिंग हेतु लोकेशन के रूप में फिल्मकारों एवं पटकथाकारों के लिए हमेशा से पहली पसंद रहा है।

विगत वर्षों में पीके, मर्दानी, मणिकर्णिका, सुपर-30, बादशाहो, बद्रीनाथ की दुल्हनियां, दबंग-3, भूल-भूलैया, बागी-3, जोधा-अकबर, वीर, English Medium आदि कई हिट फिल्मों का फिल्माकंन राजस्थान की विभिन्न लोकेशन पर हो चुका है। इसके अतिरिक्त हाल ही में OTP पर रिलीज की गई चर्चित टी.वी. सिरीज ‘‘आर्या‘‘ की शूटिंग राज्य के विभिन्न स्थानों में की गई है।

इसके अलावा देश के बडे़ फिल्म प्रोडक्शन हाउस की कई फिल्में वर्तमान में निर्माणाधीन हैं जिनकी शूटिंग राजस्थान में होनी प्रस्तावित हैं। अनलॉक-1 की घोषणा के साथ ही देश-विदेश से फिल्म प्रोड्सरों द्वारा राज्य में फिल्म शूटिंग पुनः आरम्भ किये जाने की स्वीकृति दिये जाने की मांग भी की जा रही थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम