राजस्थान मे अशोक गहलोत की सरकार गिराने का षडयंत्र, सचिन निशाने पर , दो हिरासत मे,खुलेगी परतें, कई चेहरे होंगे बेनकाब

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur news। राजस्थान मे कांग्रेस की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीत सरकार को गिराने के विधायको की खरीद-फरोख्त मामले मे बहुत ही नाटकीय व दिलचस्प घटनाक्रम में एसओजी ने प्रारंभिक छानबीन के आधार पर उदयपुर और अजमेर( ब्यावर) से दो जनो को हिरासत मे ले लिया है ।

दोनो को मोबाइल नंबरो के आधार पर हिरासत में लिया गया है जिनसे गहरे राज खुलने की संभावना है तो वही इन दोनो मोबाइल के बीच हुई वार्ता मे डिप्टी सी एम सचिन पायलट निशाने पर । अब एसओजी की जांचमे कई परते खुलने और कई दीग्गज राजनीतिक चेहरे बेनकाब होंगे

हाल ही मे सम्पन्न राज्यसभा चुनाव में विधायक खरीद-फरोख्त को लेकर मामला गर्माया था इस सबंधं मे कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा नेताओ पर खरीद फरोख्त कर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए एसओजी से जांच कराने की मांग करते हुए रिपोर्ट भी दी थी । दूसरी और एसओजी ने 13 जून को दो मोबाइल नंबर 9×××2-2×××9 के जरिए अवैध हथियारो की तस्करी व मोबाइल नंबर 89×××- 6×××8 के जरिय अवैध विस्फोट पदार्थों की तस्करी की आशंका मे अन्तावरोध( सर्वेलेंस) पर लिया गया । इन दोनो मोबाइल नंबरो पर जो बातचीत हुई उस आधार पर एसओजी के निरीक्षक विजय राय की और से एफआईआर धारा 124 ए, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।

FIR COPY

एसओजी की और से कल दर्ज एफआईआर मे यह बताया गया की उक्त मोबाइल नंबरो पर जिन दो लोगों की बातचीत मे जिक्र हो रहा है की मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच झगडे चल रहे है ऐसी स्थिति मे फायदा ऊठाते हुए सत्ता पक्ष कांग्रेस और निर्दलीय विधायको की खरीद-फरोख्त कर सरकार को गिराई जा सकती है ।

बातचीत मे विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, और कुशलगढ से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया के नामों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जिसमे भाजपा नेता द्वारा 20-25 करोड का प्रलोभन देने , राजस्थान मे मुख्यमंत्री हमारा ही बनने तथा उप मुख्यमंत्री को केंद्र में मंत्री बनाने और मंत्रिमंडल में कितने लोगों को कांग्रेस से आए लोगों को मंत्री बनाए, यह जिक्र है । मालवीय के लिए यह भी जिक्र है की वह पहले ऊप मुख्यमंत्री खेमे मे थे अब नही है ।

उप मुख्यमंत्री के ग्रह नक्षत्रो का भी जिक्र

मोबाइल नंबरो पर बातचीत मे यह भी ज्रिक है की पहले राज्यसभा चुनाव से पहले सरकार गिरानी की थी लेकिन उप मुख्यमंत्री के ग्रह नक्षत्र 30 जून तक सही नही इसके बाद 5-10 दिन मे करेंगे वह शपथ लेंगें । दो फोन नंबर पर शख्सियतों की बात के आधार पर एफआईआर में सिलसिलेवार हर बात का जिक्र किया गया है। और भी कई रोचक बातें एसओजी ने एफआईआर में लिखी हैं।
इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी हरि प्रसाद सोमाणी को सौपी ।

भाजपा नेता सहित दो हिरासत मे

एसओजी ने कल एफआईआर दर्ज करने के साथ ही त्वरित एक्शन मूड मे आते हुए आज झीलो की नगरी उदयपुर के रामपुरा चौराहे निवासी अशोक सिह चौहान को हिरासत मे ले लिया है इसके नाम से सिम थी । वही आजमेर के ब्यावर से भाजपा उधोग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा के सक्रिय सदस्य भरत मालानी को हिरासत मे ले लिया है । एसओजी दोनो से अब गहन पूछताछ करेगी ।

खुलेगी परतें , चेहरे होंगे बेनकाब

एसओजी की इस कार्यवाही और दोनो के हिरासत मे लेने के साथ ही संभावना है की अब कई परतें खुलेगी की कौन-कौन शामिल है किसके इशारो पर हो रहा था यह सब होंगे चेहरे बेनकाब ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम