राजस्थान मे अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री पद पर छाया संकट गहराने लगा है, विधानसभा मे बहुमत के लिए मतदान होने पर गहलोत सरकार का गिरना तय

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo

Jaipur News/ अशफाक कायमखानी। हालांकि कांग्रेस सरकार पर छाये संकट के बादलो के मध्य 14-अगस्त को राजस्थान विधानसभा का अधिवेशन आहूत करने के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने पद पर बने रहने की जीद के चलते संकट गहराता हुवा नजर आ रहा है। विधानसभा मे गहलोत अगर बहुमत सिद्ध करने की कोशिश करते है तो उनके उपरी तौर पर नजर आ रहे 99 विधायको के समर्थन मे भारी पोल स्पष्ट नजर आने से लगता है कि सरकार का गिरना लगभग तय बताते है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के दावे के मुताबिक उनके पास बसपा को मिलाकर 107 विधायको मे से 88 विधायको का समर्थन प्राप्त है। इनके अतिरिक्त दो बीटीपी, दस निर्दलीय, एक माकपा, एक लोकदल को मिलाकर कुल 102 अधिकतम होते है। जिनमे से एक मंत्री भंवरलाल मेघवाल अस्पताल मे एडमिट है एक विधायक मोजूदा विधानसभा अध्यक्ष है। यानि 100 विधायक का आंकड़ा बैठता है। माकपा विधायक बलवान पूनीया की स्थिति माकपा की स्टेट कमेटी के निर्णय भी निर्भर करेगी। इसके अतिरिक्त गहलोत केम्प बैठे 12-15 विधायक ऐसे है जो अभी भी निर्णय ऐनवक्त पर लेने की मनोस्थिति मे बताते है। जो गहलोत विरोधी खेमे के बराबर टच मे बताते है।

कुल मिलाकर यह है कि गहलोत खेमे द्वारा अपने समर्थक विधायको की जैसलमेर मे किलेबंदी करने व उनकी कड़ी चोकसी रखने के लिये राजस्थान पुलिस व वहां के नामी व विवादो मे अनेक दफा आये गाजी फकीर के मंत्री पूत्र शाले मोहम्मद की निगरानी के बावजूद अगर बहुमत सिद्ध करने का अवसर आयेगा उसी समय सरकार का गिरना तय है। क्योंकि 12-15 विधायक विरोध पक्ष मे मतदान करके सरकार गिरा सकते है।

वैसे लगता है कि 14-अगस्त के पहले अनेक बदलाव राजस्थान की राजनीति मे आने की उम्मीद राजनीति के रणनीतिकारों द्वारा सम्भावना जताई जा रही है। 14-अगस्त आते आते या तो राजनीतिक बदलाव माननीय न्यायालय के आदेश के अनुसार आ सकता या फिर जैसलमेर मे बाड़ेबंदी मे बंद विधायकों की आस्था मे बदलाव भी नजर आ सकता है। संकट मे फंसे अशोक गहलोत उभरने के लिये अविनाश पाण्डे सहित अनेक नेताओं से लगातार विचार विमर्श भी कर रहे है। फिर बाजी हाथ से निकलती नजर आ रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम