राजस्थान मंत्री धारीवाल ने दी नगरीय निकायों को सौगात

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने प्रदेश की नगरीय निकायों में नगर नियोजन संबंधित कार्यो के शीघ्र निष्पादन के लिए 116 नवीन पद पर शीघ्र भर्ती किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि राज्य की नगरीय निकायों में नगर नियोजन संबंधित कार्यो को संपादित करने के लिए मात्र 94 पद सृजित हैं। जिससे कार्य निर्धारित समय मे पूर्ण नहीं हो पाते है। राज्य के समस्त नगरों के सुनियोजित विकास के लिए नगरीय क्षेत्र हेतु तैयार मास्टर प्लान की क्रियान्विति एवं नगरीय प्रबन्धन को सशक्त किये जाने हेतु निदेशालय, जयपुर एवं राज्य के समस्त नगरीय निकायों में ‘‘नगर नियोजन शाखा’’ का गठन किया जाकर नगर नियोजन सम्बन्धी कार्यों को सम्पादित करने हेतु नगर नियोजकों/नगर नियोजन से संबंधित तकनीकी कर्मचारियों के 116 पदों का सृजन किया गया है।

जिसमें उपनगर नियोजक 02 पद, सहायक नगर नियोजक के 33 पद, नगर नियोजन सहायक (कनिष्ठ नगर नियोजक) के 02 पद, वरिष्ठ प्रारूपकार के 67 पद, प्रारूपकार के 12 पद शामिल है। स्थानीय निकायों में तकनीकी पदों के सृजन किये जाने से राजस्व आय में अतिरिक्त बढ़ोत्तरी होगी एवं शहरों/कस्बों का सुनियोजित विकास हो सकेगा एवं आमजन की समस्याओं को त्वरित समाधान होगा।

धारीवाल ने कहा कि 74वें संविधान के अनुसार नगरीय निकायों को हस्तान्तरित किये जाने वाले कार्यों में Urban Planning including Town Planning भी सम्मिलित है। राज्य की समस्त नगरीय निकायों में जोनल डवलपमेंट प्लान, मास्टर प्लान, सिवायचक व अन्य भूमि पर विस्तृत योजनाएं तैयार करने लैण्ड पुलिंग नियम के तहत योजना/प्रस्ताव हेतु कृषि भूमि को अकृषि प्रयोजनार्थ उपयोग पर ले-आऊट प्लान का तकनीकी परीक्षण, भू-उपयोग परिवर्ततन, भवन मानचित्र अनुमोदन, आॅनलाईन बिल्डिंग प्लान अप्रुवल सिस्टम, जीआईएस आधारित मैपिंग, हैरिटेज संरक्षण योजना, लैण्ड स्केपिंग योजना, कच्ची बस्तियों को पुर्नवास, मास्टर/जोनल डवलपमेंट प्लान के अनुरूप शहरांे/कस्बों का विकास करना, ट्रेफिक मैनेजमेंट प्लान आदि कार्य निकाय स्तर पर किये जाते है।

राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकायों में नगर नियोजन संबंधित कार्याे की महत्ता को देखते हुए नवसृजित 116 पदों पर शीघ्र भर्ती की जायेगी। इन पदों पर भर्ती से नगरीय निकाय क्षेत्रों में समुचित विकास हो सकेगा एवं आमजन को राहत मिलेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम