राजस्थान को मिले 6 नए आईएएस ऑफिसर, अधिसूचना जारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। अफसरों की कमी से जूझ रहे राजस्थान को आधा दर्जन नए आईएएस अधिकारी मिल गए हैं। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 2019 बैच के चयनित 179 आईएएस अधिकारियों को कैडर आवंटित कर दिया है। इनमें से राज्य को 6 नए आईएएस मिले हैं।

इन अधिकारियों को राजस्थान कैडर दिया गया है। इनमें ओबीसी श्रेणी में उत्तर प्रदेश मूल की प्रतिभा वर्मा, गुंजन सिंह और धीरज कुमार सिंह को राजस्थान कैडर मिला है। इनके साथ एससी श्रेणी में तमिलनाडु मूल के सिद्धार्थ पलानी चानी, ओबीसी श्रेणी में ही राजस्थान मूल के ही सोहनलाल और एससी श्रेणी में मृदुल सिंह को राजस्थान कैडर मिला है।

राजस्थान में आईएएस अधिकारियों का कुल कैडर 315 का है। वर्तमान में 240 आईएएस राज्य में कार्यरत हैं, जबकि 16 आईएस सेंट्रल डेपुटेशन पर है। दो आईएस की इंटर स्टेट में नियुक्ति है। इनमें से इन 6 नवचयनित अधिकारियों को मिलाने पर 264 पद फिलहाल भर गए हैं। अब इन अफसरों को राज्य की सिविल सेवा लिस्ट में भी शामिल कर लिया जाएगा।

इन अफसरों को जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी या उपखंड अधिकारी बनाया जाएगा। इसी तरह से इन्हें दिल्ली में 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। काफी लंबे समय से राज्य में अफसरों की कमी महसूस की जा रही थी। चुनावी मौसम में सरकार लोक कल्याणकारी योजनएं आमजन तक पहुंचाना चाहती है। यह अहम काम केवल ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से संभव है। प्रदेश में आईएएस अधिकारियों की कमी के चलते कई अधिकारियों को कई अन्य विभागों और प्रोजेक्ट्स का अतिरिक्त कार्यभार संभालना पड़ रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम