राजस्थान की राजनीति की महाभारत अब सुप्रीम कोर्ट पहुंची, में कोई निर्णय नही लेता तब तक कोर्ट दखल नही दे सकता- सी पी जोशी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur news  । राजस्थान में जारी सियासी महाभारत अब हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है । आज विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि किसी विधायक को नोटिस देने या उसे अयोग्य घोषित करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को होता है। जब तक मैं कोई निर्णय नहीं लेता, अदालत मामले में दखल नहीं दे सकता है। ऐसे में हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल करेंगे। सीपी जोशी ने आज सवेरे अपने निवास पर पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि अभी सिर्फ विधायकों को नोटिस दिया गया है, कोई फैसला नहीं लिया गया है।

किसी को भी कोर्ट में दखल देने का अधिकार नहीं

उन्होंने कहा कि मैं स्पीकर बना तब पूरी कोशिश रही की विधानसभा की गरिमा बनी रहे और मैंने हमेशा इसका अब तक ठीक ढंग से निर्वहन किया है। किसी को भी कोर्ट में दखल देने का अधिकार नहीं है और मैंने कोर्ट के निर्णय का सम्मान किया है ।

SLP संवैधानिक अथॉरिटी के तहत लगाई

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये आवश्यक है कि सुप्रीम कोर्ट में फैसला लिया जाए और SLP(एसपीएल) संवैधानिक अथॉरिटी के तहत लगाई है । स्पीकर की गरिमा व्यक्तिगत नहीं है, मैंने विधानसभा अध्यक्षों की सेमीनार में भी ये मुद्दा उठाया था । सुप्रीम कोर्ट हमारी बात सुनेंगे और हम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा काम स्पीकर के रोल पर बात करना है और इसी के तहत शो कॉज नोटिस दिया गया है। इस पद की गरिमा बनी रहे उसके लिए उचित कदम उठाऊंगा । जोशी ने कहा की बसपा विधायकों के मामले में कोर्ट में जाएंगे तो हम अपनी बात रखेंगे।

नोटिस देना स्पीकर का काम

विधानसभा स्पीकर डॉ.सीपी जोशी ने कहा कि नोटिस देना स्पीकर का काम है, शो कॉज नोटिस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। दुर्भाग्य से न्यायपालिका में चले गए ये प्रयास संसदीय लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि विभानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा बनाए रखने के लिए मैं आज भी प्रतिबद्ध हूं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम