राजस्थान के श्रीगंगानगर के बाद अब हनुमानगढ़ में भी पेट्रोल सौ रुपये पार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

जयपुर। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार 11वें दिन भी नहीं थमा। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार ग्यारहवें दिन पेट्रोल के दाम 32 पैसे और डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। जयपुर में अब पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। नए साल में पेट्रोल और डीजल के दामों में ये 23वीं बढ़ोतरी है। नए साल में अब तक पेट्रोल के दाम 7 रुपये 37 पैसे और डीजल के दाम 6 रुपये 98 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके है।

सरकारी तेल कंपनियां 9 फरवरी से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है। इस तरह राजस्थान सरकार ने वैट में जो दो प्रतिशत की कटौती की थी, वो अब बेअसर हो चुकी है। वैट में दो प्रतिशत की कटौती के बाद जयपुर में पेट्रोल के भाव 1 रुपए 35 पैसे कम हुए थे और डीजल के दाम 1 रुपए 32 पैसे कम हुए थे। लेकिन, बजट के बाद पेट्रोल और डीजल के भावों में अब इससे अधिक बढ़ोतरी हो चुकी है।

राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक हो चुके हैं। माना जा रहा है कि यदि इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा दर्ज किया गया तो राजस्थान के अन्य जिलों में भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर के करीब पहुंच जाएंगे। रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य शुल्क जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम